Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-1

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कमल  पुष्कर, महोत्पल, नलिन, अरविन्द, उत्पल, अम्भोज, तामरस, वनज, कंज, सरसिज, राजीव, पद्म, पंकज, नीरज, सरोज, जलज, जलजात, शतदल, पुण्डरीक, इन्दीवर।
2कंगाल दरिद्र, रंक, निर्धन, गरीब, अकिंचन, धनहीन ।
3कच  कुन्तल, चिकुर, बाल, केश, अलक, रोम, शिरोरूह ।
4खाना  आहार, भोज्य सामग्री, खाद्यय वस्तु, भोजन।
5खग पखेरू, पक्षी, चिड़िया, द्विज, नभचर, अण्डज, पंछी, विहंग, शकुनि।
6खंजन सारंग, नीलकण्ठ, कलकण्ठ।
7घट  कुम्भ, कलश, घड़ा, निप।
8घटना  वारदात, हादसा, वाक्या।
9घड़ा कलश, घट, कुम्भ, गागर, निप, गगरी, कुट।
10जल  नीर, अमृत, मेघपुष्प, सलिल, वारि, तोय, अम्बु , पानी, उदक, जीवन, पय, पेय।
11जईफी  बुढ़ापा, वृद्धावस्था, बुजुर्गी ।
12जग संसार, दुनिया, विश्व, भुवन, मृत्युलोक ।
13जंग युद्ध, रण, समर, लड़ाई, संग्राम ।
14डंस डाँस, मच्छर, मस, मच्छड़।
15डगर रास्ता, राह, पथ, मार्ग, पंथ।
16डर भय, खौफ, दहशत, भीति।
17दूध  पीयूष, दुग्ध, दोहज, क्षीर, पय, गौरस, स्तन्य।
18दक्ष  चतुर, निपुण, प्रवीण, कुशल, होशियार।
19दंगल  पहलवानी, कुश्ती, मल्लयुद्ध, बाहुयुद्ध।
20दंगा उत्पात, उपद्रव, फ़साद, उधम।।
21धन  संपत्ति, दौलत, सम्पदा, वित्त।
22धक्का रेला, टक्कर, झोंका।
23धंधा  उद्योग, आजीविका, कामधंधा, व्यवसाय।
24पथिक  यात्री, राही, बटाऊ, राहगीर, बटोही, मुसाफिर, पंथी।
25परछाई छाया, प्रतिच्छाया, साया, प्रतिबिम्ब, छवि।
26परतन्त्र परवश, पराधीन, पराश्रित।
27परवाना  पतंगा, फतिंगा, शलभ, फुनगा, भुनगा।
28बाण  तीर, सर, सायक, विशिख, आशुग, इषु, शिलीमुख, नाराच।
29बंक तिरछा, टेढ़ा, तिर्यक्, वक्र
30बंकिम  बंक, बाँका, तिरछा, वक्र, आड़ा।




Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें