Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-2

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कंचन  सोना, कनक, स्वर्ण, कुंदन, हिरण्य ।
2कछुआ  कमठ, कच्छप, कूर्म ।
3कंजूस  सूम, कृपण, मक्खीचूस ।
4खटमल  मत्कुण, खटकीट, खटकीड़ा।
5खंड हिस्सा, अंश, भाग, टुकड़ा।
6खत पत्री, चिट्ठी, पत्र, पाती।
7घन जलधर, घटा, वारिद, अंबुधर, बादल, मेघ, अम्बुद, पयोद, नीरद।
8घपला  गड़बड़ी, गोलमाल, घोटाला।
9घमंड  दंभ, दर्प, गर्व, गरूर, गुमान, अभिमान, अहंकार।
10जगत  संसार, विश्व, जगती, जग, भव, दुनिया, लोक, भुवन ।
11जंगल गहन, कानन, वन, अरण्य, कांतार, बीहड़, विटप ।
12जत्था  समूह, गुट, दल, टोली, गिरोह ।
13जनक  बप्पा, तात, बाप, पिता, बापू, वालिद ।
14डाकू लुटेरा, दस्यु, डकैत, बटमार, राहजन।
15डाल टहनी, डाली, वृंत, शाखा।
16डाह ईर्ष्या, द्वेष, जलन, कुढ़न।
17दधि  गोरस, दही, मट्ठा, तक्र।
18दनुज  दानव, असुर, दैत्य, राक्षस, निशाचर।
19दम  शक्ति, ताकत, बल, दमखम।
20दया  कृपा, अनुकंपा, अनुग्रह, करुणा, प्रसाद, संवेदना, सहानुभूति, सांत्वना।
21धनदौलत, संपत्ति, सम्पदा, वित्त
22धनंजय  पार्थ, अर्जुन, सव्यसाची, गुड़ाकेश, बृहन्नला।
23धनु  पिनाक, धनुष, शरासन, कोदंड, कमान, धनुही।
24परशुराम भार्गव, भृगुसुत, जामदग्न्य, परशुधर, भृगुनन्दन, रेणुकातनय।
25पराग कुसुमरज, रंज, पुष्परज, पुष्पधूलि।
26परिणति  अंजाम, नतीजा, फल, परिणाम।
27परिणय  विवाह, शादी, ब्याह, पाणिग्रहण।
28बख़ील  कृपण, कंजूस, मक्खीचूस, खसीस, सूम, मत्सर।
29बगीचा  उपवन, बाग़, वाटिका, उद्यान, फुलवारी, बगिया।
30बंजर  परती, अनुपजाऊ, अनुर्वर, ऊसर।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें