Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-5

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-5

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कथन वक्तव्य, मत, विचार, बयाना ।
2कंदरा  खोह, विवर, गुफा, दरी,गुहा।
3कद्र  सम्मान, इज्जत, मान, प्रतिष्ठा ।
4खलक  जग, दुनिया, जगत, विश्व, जहान।
5खादिम  भृत्य, नौकर, चाकर, अनुचर।
6खामोश नीरव, शान्त, चुप, मौन।
7घुमक्कड़ रमता,  भ्रमणशील, पर्यटक, सैलानी, पर्यटक, घुमन्तू, विचरण शील, यायावर।
8घुमंतू बंजारा, घुमक्कड़
9घूँस  रिश्वत, घूस, उत्कोच।
10जमुना सूर्यसुता, सूर्यतनया, कालिंदी, अर्कजा, कृष्णा ।
11जम्हूरियत  लोकशाही, प्रजातंत्र, लोकतंत्र, जनताशासन ।
12जय  फतह, जीत, विजय ।
13ढब रीति, ढंग, तरीका, ढर्रा।
14ढाँचा  पंजर, ठठरी।
15ढील  सुस्ती, शिथिलता, अतत्परता।
16ढूँढ  खोज, तलाश।
17दशकंधर  लंकापति, दशानन, दशकंठ, रावण।
18दशरथ  कौशलपति, अवधेश, दशस्यंदन, रावण।
19दस्तूर  परंपरा, रीति-रिवाज, प्रथा, चलन।
20दहीगोरस, दधि, मट्ठा
21धाक तीरंदाज़, धन्वी, धनुषधारी, निषंगी।
22धात्री  उपमाता, धाय, आया, दाई।
23धान  चाउर, चावल, चाउर, तंदुल, शालि, व्रीहि।
24पर्वत  अचल, पहाड़, गिरि, भूमिधर, तुंग आद्रि, शैल, धरणीधर, धराधर, नग, भूधर, महीधर।
25पल लम्हा, क्षण, दमा
26पलटन  आर्मी, सेना, लश्कर, चमू, फौज।
27बलदेव  हलायुध, बलराम, बलभद्र, राम, मूसली, रोहिणेय, संकर्षण।
28बलराम बलवीर, हलधर, रेवतीरमण, बलभद्र, हली, श्यामबन्धु।
29बलिदान आत्मोत्सर्ग, कुर्बानी, जीवनदान।
30रविवार सूर्यवार, इतवार, आदित्य-वार, रविवासर।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें