Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-20

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-20

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कुटिल कपटी, धोखेबाज़, छली, चालबाज़ ।
2कुत्ता  कुक्कुर, शुनक, श्वा, श्वान, सरमेव ।
3कुद्ध  कुपित, क्रोधित, नाराज, क्रोधी ।
4गोधूलि  शाम, साँझ, संध्या, सायंकाल।
5गौरव महत्त्व, मान, सम्मान, बड़प्पन।
6ग्रामीण  ग्रामवासी, ग्राम्य, देहाती।
7ग्राह  घड़ियाल, मगरमच्छ, मगर, झषराज।
8छतरीछत्र, छाता
9छल प्रपंच, झाँसा, फ़रेब, कपट, दगा, ठगी, छलावा।
10छलीछलिया, कपटी, धोखेबाज
11टीस कसक, साल, शूल, शूक्त, चसक, दर्द, पीड़ा।
12टेढा तिरछा बंक, कुटिल, , वक्रा, कठिन, पेचीदा, मुश्किल, दुर्गम।
13टेर  बुलावा, गुहार, पुकार, आह्वान।
14तारा उड्डगण, नखत, नक्षत्र, तारका
15तारीफ़ सराहना, बड़ाई, प्रशंसा, प्रशस्ति, गुणगाना
16तालमेल संगति, समन्वय, सामंजस्य।
17द्राक्षा  अंगूर, दाख, रसा, रसाला।
18द्रोपदी पाँचाली, श्यामा, कृष्णा, सैरन्ध्री, याज्ञसेनी, द्रुपदसुता, नित्ययौवना।
19द्विज ब्राह्मण, ब्रह्मज्ञानी, वेदविद्, पण्डित, विप्रा
20निष्ठा आस्था, श्रद्धा, विश्वास
21निष्ठुर निर्मम, निर्दय, बेदर्द, बेरहमा
22निष्ठुर  निर्मम, निर्दयी, संगदिल, क्रूर, कठोर।
23निष्पक्ष अलग, उदासीन, निरपेक्ष, तटस्थ।
24प्रवाद किंवदंती,अफवाह, जनश्रुति ।
25प्रसिद्ध नामी, मशहूर, ख्यात, नामवर, विख्यात, प्रख्यात, यशस्वी, मकबूला ।
26प्रहरी  प्रतिहारी, द्वारपाल, पहरेदार, दरबान, चौकीदार ।
27प्राज्ञ  महाज्ञानी, विद्वान, बुद्धिमान, चतुर ।
28भद्र  शालीन, शिष्ट, कुलीन, सभ्य, सलीकेदार, बासलीक़ा।
29भरतखंड  आर्यावर्त, भारतवर्ष, भारत, हिंदुस्तान, हिंदोस्ताँ।
30भरोसा  ऐतबार, यकीन, विश्वास, अक़ीदा, आश्वास।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें