Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-12

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-12

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1काक  काण, वायस, कौआ, काग, करठ, पिशुन ।
2काग  कागा, काक, कौआ, वायस ।
3कातिल  हत्यारा, खूनी, घातक ।
4गन्ना   इक्षु, ईख,उक्षु, ऊख।
5गम्भीर गहरा, अथाह, अतला
6गरदन  गला, कंठ, ग्रीवा, गलई।
7चरित्र सदाचार, आचार, शील, आचरण।
8चर्मकार  चमार, मोची, पादुकाकार।
9चश्मा उपनेत्र, ऐनक, सहनेत्र, उपनयन।
10जेवर  आभरण, गहना, अलंकार, भूषण, मंडल ।
11जोश उमंग, आवेश, साहस, उत्साह, हौसला ।
12जोहड़  सरोवर, तालाब, तलैया, तड़ाग, जलाशय ।
13तथागत  सिद्धार्थ, बुद्ध, बोधिसत्व, गौतम।
14तदबीर  उपाय, तरकीब, युक्ति।
15तंदुल  अक्षत, धान, चावल, चाउर।
16दुनिया  विश्व, जग, जगत, खलक, जहान, संसार, भव।
17दुर्गम कठिन, अगम्य, विकट, दुस्तर।
18दुर्गा  कुमारी, चंडिका, भवानी, कल्याणी, सिंहवाहिनी, कामाक्षी, सुभद्रा, महागौरी, कालिका, शिवा, चण्डी, चामुण्डा।
19नदीसरिता, तटिनी, आपगा, निम्नगा, निर्झरिणी, कुलंकषा, तरंगिणी,तटिनी, सलिला, स्रोतस्विनी, कल्लोलिनी, प्रवाहिणी।
20नमक लवण, लोन, रामरस, नोन।
21नया ‘नवीन, नव्य, नूतन, आधुनिक, अभिनव, अर्वाचीन, नव, ताज़ा।
22नर  जन, मानव, मनुष्य, पुरुष, मर्त्य, मनुज।
23पुरस्कारपारितोषिक, इनाम, बख्शीश,
24पुरातन पूर्वकालीन, प्राचीन, पुराना ।
25पुष्प  मंजरी, फूल, सुमन, कुसुम, प्रसून, पुहुप ।
26बियावान वीरान, निर्जन, सूनसान, उजाड़।
27बुड्ढा  वृद्ध, बूढ़ा, बुजुर्ग, जईफ, वयोवृद्ध।
28बुद्धि ज़ेहन, प्रज्ञा, मेधा, समझ, अकल, गति।
29रानी महिषी, राज्ञी, राजपत्नी।
30रामराघव, सीतापति, रघुपति, रघुवर, रघुनाथ, रघुराज, रघुवीर, जानकीवल्लभ, कौशल्यानंदन





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें