Conjunction | Samuchya Bodak

हिन्दी व्याकरण : समुच्चयबोधक | Conjunction

अविकारी शब्द को अव्यय भी कहते हैं। वे शब्द जिनमे लिंग, वचन करक आदि के कारण कोई भी परिवर्तन नहीं होता है, उसे अव्यय या अविकारी शब्द कहते हैं- जैसे- कैसे, कहां, कितना आदि। अव्यय के मुख्य चार प्रकार हैं –
1. क्रियाविशेषण
2. सम्बन्ध बोधक
3. समुच्चय बोधक विशेषण या योजक
4. विस्मयादि बोधक

4. समुच्चय बोधक

समुच्चय बोधक विशेषण या योजक :- जो अव्यय दो शब्दों या दो वाक्यों को जोड़ने का काम करता है, उसे समुच्चयबोधक अव्यय या योजक कहते हैं।
उदाहरण जैसे :-
तथा, किन्तु, परन्तु, एवं, मगर, लेकिन, इस कारण, अतः, क्योंकि, अथवा, चाहे आदि।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें



सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें