Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-11

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-11

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कल्याण  उपकार, भला, भलाई, परहित, मंगल, योगक्षेम, शुभ, हित ।
2कष्ट  पीड़ा, वेदना, तकलीफ, दुःख ।
3कसक दर्द, पीड़ा, टीस, दुःख ।
4गणेशएकदन्त, लम्बोदर, जगवन्द्य, हेरम्ब, मूषकवाहन, गजवदन, गजानन, विनायक, मोददाता, गणपति, विघ्ननाशक, भवानीनन्दन, महाकाय, विघ्नराज, मोदकप्रिय।
5गति अवस्था, हाल, दशा, स्थिति, चाल, रफ़्तार।
6गधा गर्दभ, गदहा, खर, धूसर, चक्रीवाहन, रासभ, लम्बकर्ण, बैशाखनन्दन, बेशर, बेसर।
7चन्द्रिका  चाँदनी, ज्योत्स्ना, कौमुदी।
8चपला बिजली, विद्युत्, चंचला, दामिनी, तड़िता
9चरण  पग, पद, पाँव, पैर, पाद।
10जीविका  आजीविका, रोजी-रोटी, रोजी, वृत्ति ।
11जुटाना जुगाड़ करना, बटोरना, संग्रह करना, एकत्र करना, जमा करना, संचय करना ।
12जुल  दगा, धोखा, फरेब, छल ।
13जुलाहा  कोली, बुनकर, कोरी ।
14तड़ाग  सरोवर, जलाशय, तालाब, पोखर।
15तड़ित  दामिनी, विद्युत, बिजली, सौदामिनी, गाज।
16तत्पर कटिबद्ध, तैयार, उद्यत, सन्नद्ध।
17दीपक दीप, आदित्य, प्रदीप, दीया।
18दीपावली दीपमाला, दीवाली, दीपोत्सव, दीपमालिका।
19दुःखपीड़ा, व्यथा, कष्ट, संकट, शोक, संताप, विषाद, संकट, क्लेश, क्षोभ, वेदना, यातना, यन्त्रणा, खेद।
20नग्न नंगा, दिगम्बर, निर्वस्त्र, अनावृत।
21नजीर  मिसाल, दृष्टांत, उदाहरण।
22नंदकुमार  नंदलाल, नंदकिशोर, नंदनंदन, कृष्ण, मुरारी, मोहन।
23नंदिनी  बेटी, पुत्री, अंगजा, तनुजा, सुता, धी, दुहिता।
24पिता बाप, जनक, तात, गुरु, फ़ादर, वालिद।
25पुत्र  लड़का, बेटा, आत्मज, सुत, वत्स, तनुज, तनय, नंदन।
26पुत्री  आत्मजा, बेटी, तनूजा, दुहिता, नन्दिनी, लड़की, सुता, तनया।
27बाँसुरी  बंशी, वेणु, मुरली, बंसुरी।
28बिछोह बिछोड़ा, वियोग, जुदाई, विप्रलंभ।
29बिजली  चंचला, घनप्रिया, इन्द्र्वज्र, सौदामनी, चपला, बीजुरी, क्षणप्रभा, घनवल्ली, शया, ऐरावती, दामिनी, ताडित, विद्युत।
30बालिका कन्या, बाला, कन्या, बच्ची, लड़की, किशोरी।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें