Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-7

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-7

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कमजोर  क्षीण, बलहीन, निर्बल, दुर्बल, अशक्त, मरियल, शक्तिहीन ।
2कमल जलज, पंकज, सरोज, सरोरुह, नीरज, वारिज, अम्बुज, अम्बोज, अब्ज, सतदल, अरविन्द, कुवलय, अम्भोरुह, राजीव, नलिन, पपद्म, तामरस, पुण्डरीक, सरसिज, कंज।
3कमला  महालक्ष्मी, लक्ष्मी, श्री, हरप्रिया ।
4खुदगर्ज  मतलबी, स्वार्थी, स्वार्थपरायण।
5खुदा  रहमान, राम, रहीम, अल्लाह, परवरदिगार।
6खून रक्त, रुधिर, लहू, शोणित।
7चन्द्र  राकेश, सारंग, चाँद, सुधांशु, सुधाधर, निशाकर, निशापति, रजनीपति, मृगांक, कलानिधि, हिमांशु, इंदु, सुधाकर, विधु, शशि, चंद्रमा, तारापति।
8चक्र चाक, पहिया, चक्का।
9चक्षु  आँख, नैन, दीदा, लोचन, नेत्र, नयन।
10जवान  तरुण, युवक, नौजवान, नौजवाँ, युवा ।
11जवानी  युवावस्था, यौवन, तारुण्य, तरुणाई ।
12जहन्नुम  नरक, दोजख, यमपुरी, यमलोक ।
13ढीठ दुस्साहसी धृष्ट, उद्दंड।
14ढोंग आडम्बर, पाखंड, प्रपंच, ढोंगबाजी।
15ढोल ढोलक, ढोलकी, पटह, प्रणव।
16दामिनी चपला, बिजली, तड़ित, पीत-प्रभा, चंचला, विजय, विद्युत्, सौदामिनी।
17दारा  पत्नी, बीवी, अर्धांगिनी, वामांगिनी, गृहणी।
18दास नौकर, चाकर, सेवक, परिचारक, परिचर, किंकर, भृत्य, गुलाम, अनुचर।
19धुंध नीहार, कुहरा, कुहासा।
20धूल खेहट, रज, मिट्टी, गर्द, धूलिा
21धेनु  गाय, गऊ, गैया, गौ, गोमाता, सुरभि।
22पश्चात्ताप पछतावा, अनुताप, ग्लानि, संताप।
23पहेली  मुअम्मा, प्रहेलिका, मुकरी, कूटप्रश्न, बुझौवल।
24पाठशाला  विद्यापीठ, स्कूल, विद्यालय, मदरसा।
25बहेलिया  अहेरी, आखेटक, शिकारी, आखेटी।
26बाग वाटिका, उपवन, उद्यान, निकुंज, फुलवाड़ी, बगीचा।
27बाजि  अश्व, घोड़ा, घोटक, तुरंग, तुरग, हय।
28राक्षस असुर, दैत्य, निशाचर।
29राजा भूपति, नृपति, नरपति, नृप, महीप, राव, सम्राट, भूप, भूपाल, नरेश, महीपति, अवनीपति।
30राज्यपाल सूबेदार, प्रान्तपति, गवर्नर।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें