Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-17

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-17

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1किरण  अंशु, मयूख, गभस्ति, रश्मि, पुंज,अर्चि, गो, कर, मयूख, मरीचि, ज्योति, प्रभा ।
2किरीट  मुकुट, ताज, शिरोभूषण ।
3किला कोट, दुर्ग, गढ़, शिविर ।
4गुनाह कसूर, गलती, दोष, अधर्म, पाप, अपराध, खता, त्रुटि, कुकर्म।
5गुप्त अज्ञात, निभृत, अप्रकट, गूढ, परोक्ष।
6गुफा कन्दरा, गुहा, विवर, गह्वर।
7चेरी  बाँदी, दासी, सेविका, नौकरानी, अनुचरी।
8चेला  शिष्य, शागिर्द, विद्यार्थी।
9चेहरा  आनन, शक्ल, मुख, मुखड़ा।
10चोटी  शीश, मूर्धा, सानु, शृंग, तुंग, शिखर, परकोटि।
11टक्कर   लड़ाई, मुठभेड़, मुकाबला।
12टक्कर समाघात, भिडंत, संघट्ट, ठोकर।
13टंच कंजूस, सूम, कृपण, निष्ठुर।
14टंटा  लफ़ड़ा, झगड़ा, पचड़ा, झंझट।
15तरु पेड़, वृक्ष, विटप, पादप, द्रुम, दरख्त।
16तरुण  युवा, युवक, जवान, नौजवान।
17तरुणाई  यौवन, युवावस्था, जवानी, जोबन।
18देवालय देवस्थान, देवमन्दिर, मन्दिर।
19देश  राष्ट्र, राज्य, मुल्क।
20देशज  देशजात, देशीय, देशी, मुल्की, वतनी।
21निंदा  दोषारोपण, फटकार, बुराई, भर्त्सना।
22निधि कोष, खज़ाना, भण्डार।
23निन्दा अपयश, बदनामी, बुराई, बदगोई।
24निभृत  एकांत, निर्जन, जनशून्य, विजन, वीरान, सुनसान।
25प्रणय अनुराग, स्नेह, प्रीति, अनुरक्ति।
26प्रताप धाक, प्रभाव, बोलबाला, इकबाल।
27प्रतिज्ञा वचन, प्रण, वायदा।
28प्रतिदिन  हर दिन, रोजाना, हर रोज, रोज, रोज-रोज।
29भंडारी  खानसामा, रसोइया, महाराज, रसोईदार।
30रिपु दुश्मन, बैरी, विपक्षी, विरोधी, प्रतिवादी, अमित्र, शत्रु।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें