Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-13

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-13

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कान  श्रुतिपटल, श्रवण, कर्ण, श्रुति, श्रोत, श्रुतिपुट c
2कामदेव  अनंग, आत्मभू, मदन, मनोज, कंदर्प, दर्पक, आत्मभू, पंचशर, मनसिज, काम, रतिपति, पुष्पधन्वा, अतनु, मकरकेतु, पुष्पचाप, स्मर, मन्मथ ।
3कामधेनु  सुरभि, सुरसुरभि, सुरधेनु ।
4गरुड़  खगेश, पत्रगारि, उरगारि, हरियान, वातनेय, खगपति, सुपर्ण, विषमुख, खगेश्वर, सुपर्ण, वैतनेय, नागान्तका।
5गर्मी  ताप, ग्रीष्म, ऊष्मा, गरमी, निदाघ।
6गल्ला  अन्न, अनाज, फसल, खाद्यान्न।
7चाटुकारी चापलूसी, खुशामद, मिथ्या प्रशंसा, चिरौरी, चमचागीरी।
8चाँदनी ज्योत्स्ना, चन्द्रिका, कौमुदी, कुमुदकला, जुन्हाई, अमृतवर्षिणी, चन्द्रातप, चन्द्रमरीचि, चन्द्रमरीचि, उजियारी, चन्द्रप्रभा, जुन्हाई।
9चाँदी  रूपा, रजत, सौध, रूपक, रौप्य, चन्द्रहास।
10ज्ञानी  विवेकी, विद्वान, सुविज्ञ, आलिम, ज्ञानवान ।
11ज्योति छवि, प्रभा, प्रकाश, आभा, द्युति, दीप्ति, रुचि, रोचि लौ, अग्निशिखा, आलोक
12ज्योत्स्ना  कौमुदी, चाँदनी, चंद्रप्रभा, जुन्हाई।
13तन जिस्म, शरीर, काया, देह, वपु, बदन, तनु ।
14तन्मय लीन, मग्न, तल्लीन, ध्यानमग्न।
15तपस्या तप, साधना, योग, अनुष्ठान।
16तपस्वी  संन्यासी, तापस, मुनि, तपसी, बैरागी।
17दुर्गुण  बुराई, अवगुण, ऐब, खामी।
18दुर्जन  दुष्ट, खल, शठ, असज्जन।
19दुर्भिक्ष  दुकाल, अकाल, दुष्काल, सूखा।
20नरेश नरेन्द्र, राजा, नरपति, भूपति, भूपाल
21नर्क  यमलोक, यमपुर, नरक, यमालय, जहन्नुम, दौजख।
22नशेमन  होंसला, आशियाना, नीड़।
23नश्वर  नाशवान, फानी, क्षयी, क्षर, भंगुर, मर्त्य।
24पूजा अर्चना, आराधना, उपासना।
25पूज्य अर्चनीय, आराध्य, उपास्य, वंद्य, वंदनीय, पूजनीय।
26पृथ्वी  धरती, धरा, भू, इला, उर्वी, धरित्री, धरणी, अवनि, मेदिनी, क्षिति, मही, वसुंधरा, वसुधा, जमीन, भूमि।
27बेगम  रानी, महारानी, राज्ञी, राजमहिषी।
28बेटालड़का, पुत्र, तनय, सूत, आत्मज, तनुज।
29बेटीसुता, तनया, पुत्री, आत्मजा, दुहिता, नन्दिनी, तनुजा।
30रामचन्द्र सीतापति, अवधेश, राघव, रघुपति, रघुवर, रघुनाथ, रघुराज, रघुवीर, रावणारि, जानकीवल्लभ, कमलेन्द्र, कौशल्यानन्दन।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें