Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-8

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-8

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1करुणा तरस, रहम, दया, आत्मीयभाव ।
2कर्ज  ऋण, कर्जा, उधार, उधारी, कुसीद ।
3कर्ण सूर्यसुत, अर्कनन्दन, अंगराज, राधेय, सूतपुत्र, रविसुत, आदित्यनन्दन ।
4खूबसूरत सौरम्य, सुन्दर, सुरम्य, मनोज्ञ, रूपवान, रमणीक।
5खोजजांच, छानबीन, शोध, अन्वेषण, पूछताछ
6खौफ भय, डर, दहशत, भीति।
7चंट  घाघ, चालाक, काइयाँ।
8चंडी  अंबा, दुर्गा, काली, कालिका, जगदंबिका, भगवती।
9चतुर विज्ञ, कुशल,  निपुण, नागर, पटु, प्रवीण, दक्ष, निपुण, योग्य, होशियार, चालाक, सयाना, विज्ञा, योग्य।
10जहर  गरल, कालकूट, माहुर, विष ।
11जहाज़ वायुयान, जलयान, विमान, पोत, जलवाहन ।
12जहीन  बुद्धिमानी, अक्लमंद, मेधावी, मेधावान, तीक्ष्ण बुद्धि ।
13ढोर मवेशी, चौपाया।
14ढीठ अविनीत, धृष्ट, प्रगल्भ, गुस्ताख।
15ढोंग पाखण्ड, स्वाँग, कपट, छल।
16दासी सेविका, बाँदी, किंकरी, परिचारिका।
17दिनदिवा, दिवस, वार, याम
18दिन  वार, दिवस, याम, दिवा, प्रमान, वासर, अह्न।
19ध्येय लक्ष्य,  प्रयोजन, अभिप्राय, मकसद, उद्देश्य।
20ध्वज ध्वजा, झंडा, केतन, केतु।
21ध्वजाझंडा, ध्वज, पताका
22पांडुलिपि मसौदा, हस्तलिपी, पांडुलेख।
23पातक  गुनाह, पाप, अघ, कल्मष।
24पानी  नीर, जल, सलिल, अंबु, अंभ, उदक, तोय, जीवन, वारि, पय, अमृत, मेघपुष्प, सारंग।
25बाणशर, तीर, विशिख, आशुग, शिलीमुख, इषु, नाराच।
26बादल नीरद, मेघ, पयोधर, वारिद, अम्बुद, बलाहक, जलधर, घन, जीमूत।
27बायस  काक, कौआ, कागा, एकाक्ष।
28रात रजनी, रैन, निशा, विभावरी, यामिनी, तमी, तमस्विनी, शर्वरी, विभा, क्षपा, रात्रि
29राधा राधिका, ब्रजरानी, हरिप्रिया, वृषभानुजा।
30राधिका हरिप्रिया, राधा, ब्रजरानी, वृषभानुजा।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें