Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-18

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-18

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1किश्ती  नाव, नौका, कश्ती, नैया ।
2किसान  भूमिपुत्र, हलधर, कृषक, खेतिहर, अन्नदाता ।
3किस्मत  विधि, नियति, होनी, भाग्य ।
4गुरु  आचार्य, शिक्षक, उपाध्याय।
5गुलाब स्थलकमल, सुमना, शतपत्र, पाटल, वृन्तपुष्प
6गुलामी  परतंत्रता, दासता, परवशता।
7चोर खनक, रजनीचर, दस्यु, साहसिक, कभिज, मोषक, तस्कर।
8चोरी  स्तेय, मोष, चौर्य, प्रमोष।
9चौकन्ना  सजग, सचेत, सावधान, जागरूक, चौकस।
10टसुआ  आँसू, अश्क, अश्रु।
11टहनी उपशाखा, डाल, डाली, वृंत, प्रशाखा।
12टहल खिदमत, सेवा, परिचर्या, सुश्रूषा।
13तरुणी मनोज्ञा, युवती, सुंदरी, यौवनवक्षी, प्रमदा, रमणी।
14तरुवर  पेड़, वृक्ष, द्रुम, तरु, विटप, रूंख, पादप।
15तलवार खडग, असि, सिरोही, चन्द्रहास, कृपाण, शमशीर, करवाल, करौली, तेग।
16देशाटन  यात्रा, विहार, पर्यटन, देशभ्रमण।
17देह तन, रपु, शरीर, वपु, घट, काया, गात, कलेवर, तनु, मूर्ति।
18देहाती  ग्रामवासी, ग्रामीण, ग्राम्य।
19नियति भाग्य, प्रारब्ध, विधि, भावी, दैव्य, होनी।
20नियम उसूल, सिद्धांत, विधि, तरीका, विधान, ढंग, कानून, रीति।
21निरक्षर  अनपढ़, अपढ़, अशिक्षित, लाइल्म।
22निरर्थक बेमानी, बेकार, अर्थहीन, व्यर्थी
23प्रतियोगिता  प्रतिस्पर्धा, स्पर्धा, मुकाबला, होड़।
24प्रतीकसंकेत, निशानी, लक्षण
25प्रथा चलन, प्रचलन, रीति-रिवाज़, परम्परा, परिपाटी, रूढ़ि।
26प्रधानमुख्य, प्रमुख, वरिष्ठ
27भंवरा  मधुकर, भौंरा, भ्रमर, मधुप, मिलिंद, अलि, अलिंद, भृंग।
28भक्त  अर्चक, आराधक, पुजारी, उपासक, पूजक।
29भगिनी  बहना, बहन, स्वसा, अग्रजा।
30रूढ़ि दस्तूर, प्रथा, रस्म।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें