Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-10

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-10

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कली जालक, ताम्रपल्लव, मुकुल, कलिका, कुडमल, कोरक, नवपल्लव, अँखुवा, कोंपल, गुंचा ।
2कल्पद्रुम  कल्पवृक्ष, पारिजात, देवद्रुम, मन्दार, हरिचन्दन ।
3कल्पवृक्ष कल्पशाल, कल्पद्रुम, कल्पतरु, कल्पपादप, कल्पविटप ।
4गंगा भागीरथी, देवापगा, सुरसरिता, देवसरिता, मंदाकिनी, विष्णुपदी, नदीश्वरी, त्रिपथगा, विश्नुपगा, जाह्नवी, देवनदी, ध्रुवनन्दा, सुरसरि, पापछालिका।
5गज हस्ती, मातंग, सिंधुर, कुम्भी, नाग, हाथी, वितुण्ड, कुंजर, करी, द्विपा, गय, गयंद, गजेंद्र, मराल, फील हस्ती, कूम्भा, मदकल ।
6गजानन  गणेश, एकदंत, विनायक, विनायक, विघ्नेश, लंबोदर।
7चंद्रशेखर  शंकर, महादेव, शिव, शंभु, महेश्वर, नीलकंठ, आशुतोष।
8चना  रहिला, चणक, छोला।
9चन्द्रहिमांशु, चाँद, सोम, चन्द्रमा, सुधांशु, सुधाकर, सुधाधर, राकेश, शशि, सारंग, निशाकर, निशापति, रजनीपति, मृगांक, कलानिधि।
10जिज्ञासा उत्कंठा, उत्सुकता, कुतूहल ।
11जिंदगी  जीवन, जिंदगानी, हयात ।
12जिल्लत  अनादर, अपमान, तिरस्कार, तौहीन, बेइज्जती ।
13जिस्म  शरीर, देह, बदन, काया, वपु ।
14जीभरसना, जिह्वा, रसज्ञा, वाणी, वाचा, रसिका, जुबान ।
15जीव  रूह, प्राण, आत्मा, जीवात्मा, प्राणी, देहधारी, जीवधारी ।
16तंज  फबती, कटाक्ष, ताना, व्यंग्य, छींटाकशी।
17तट  किनारा, कगार, कूल, तीर, साहिल।
18तटिनी  दरिया, नदी, सरिता, सलिला, तरंगिणी।
19दिव्य स्वर्गिक, अलौकिक, लोकातीत, लोकोत्तर।
20दीदा  नयन, नेत्र, आँख, चक्षु।
21दीन  निर्धन, ग़रीब, दरिद्र, रंक, अकिंचन, कंगाल।
22नदी  तनूजा, सरित, शौवालिनी, स्रोतस्विनी, आपगा, निम्रगा, कूलंकषा, तटिनी, सरि, सारंग, जयमाला, तरंगिणी, दरिया, निर्झरिणी।
23नक्षत्र तारा, सितारा, खद्योत, तारक, उडु, तारिका, नखत, जुन्हाई।
24नग भूधर, पहाड़, पर्वत, शैल, गिरि।
25नगपति  हिमालय, पर्वतराज, पर्वतेश्वर, नगेश, नगेंद्र, शैलेन्द्र।
26पाशविक  बर्बर, अमानवीय, क्रूर, अमानुषिक, पैशाचिक।
27पाहुना  अतिथि, मेहमान, पाहुन, अभ्यागत।
28पिक  कोकिला, कोयल, कोयलिया।
29बारिश वर्षा, चौमासा, पावस, वृष्टि, वर्षा, बरसात, मेह, बरखा।
30बाल अलक, केश, अलक, कुन्तल, रोम, शिरोरूह, चिकुर।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें