Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-9

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-9

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कर्म क्रिया, काम, कार्य, कृत्य, काज ।
2कलंक दोष, धब्बा, लांछन, दाग, कलुषता ।
3कलानाथ  सुधाकर, सोम, चंद्रमा, कलाधर, सुधांशु, हिमांशु, तारापति ।
4गणेश  विनायक, गजवदन, गजानन, गौरीनंदन, मूषकवाहन, विघ्रनाशक, भवानीनन्दन, विघ्रराज, मोदकप्रिय, मोददाता, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, लम्बोदर, महाकाय, एकदन्त।
5गऊ  गाय, गैया, धेनु।
6गगन  आसमान, आकाश, नभ, व्योम, अंतरिक्ष।
7चतुरानन  विधाता, ब्रह्मा, सृष्टा, सृष्टिकर्ता।
8चंदन मंगल्य, मलयज, श्रीखण्ड, गंधराज, गंधसार, मलयज।
9चंद्रमा  चाँद, हिमांशु, इंदु, सुधांशु, विधु, तारापति, चन्द्र, शशि, कलाधर, निशाकर, मृगांक, राकापति, हिमकर, राकेश, रजनीश, निशानाथ, सोम, मयंक, सारंग, सुधाकर, कलानिधि।
10जाई  पुत्री, बेटी, कन्या, लड़की ।
11जाँघ  जघन, उरु, जानु, जंघा, रान ।
12जानकी मैथिली, जनकसुता, वैदेही, सीता, रामप्रिया, जनकदुलारी, जनकनन्दिनी ।
13जासूस  गुप्तचर, भेदिया, खुफिया ।
14ढंग तरीका, पद्धति, विधि, रीति, प्रणाली, करीना।
15ढाढ़स तसल्ली, आश्वासन, दिलासा, धीरज, सांत्वना।
16ढोंगी कपटी, पाखण्डी, बगुला भगत, रंगासियार, छली।
17तालाब  पोखरा, जलवान, सरोवर, जलाशय, सर, पुष्कर, ह्रद, पद्याकर , सरसी, तड़ाग।
18तकदीर  नसीब, भाग्य, किस्मत, मुकद्दर, प्रारब्ध।
19तंगदस्त  फटेहाल, तंगहाल, गरीब, निर्धन।
20दिनकर  सूर्य, सूरज, भानु, भास्कर, दिवाकर, रवि, दिवेश, दिनेश।
21दिनांक तिथि, तारीख, मिति।
22दिवंगत  मृत, स्वर्गीय, मरहूम, परलोकवासी।
23ध्वनिआवाज, स्वर, आहात
24ध्वनि  स्वर, नाद, रव, ताल, आवाज।
25ध्वस्त भग्न, नष्ट, भ्रष्ट, खण्डित।
26पार्वती  अंबिका, अपर्णा, आर्या, उमा, गौरी, गिरिजा, भवानी, रुद्राणी, शिवा।
27पावस  वर्षाऋतु, वर्षाकाल, बारिस।
28पाश फंदा, जालबंधन, बंधन, जकड़न।
29बालिका कन्या, बाला, कन्या, बच्ची, लड़की, किशोरी।
30बालू  बालुका, रेत, सैकत।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें