Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-3

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-3

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कटक  सेना, पलटन, फौज, लश्कर, चतुरंगिणी ।
2कंटक  खार, काँटा, सूल ।
3कटाक्षे व्यंग्य, ताना, आक्षेप, छींटाकशी ।
4खतरा अंदेशा, भय, डर, आशंका।
5खद्योत  सोनकिरवा, जुगनू, पटबिजना, भगजोगिनी।
6खंभा  स्तम्भ, स्तूप, खंभ।
7घर  आलय, आवास, गेह, गृह, निकेतन, निलय, निवास,आगार, आयतन, भवन, वास,धाम, वास-स्थान, शाला, सदन।
8घाटा हानि, नुकसान, टोटा।
9घास  तृण, दूर्वा, दूब, कुश, शाद।
10जननी माँ, माता, माई, मइया, अम्बा, अम्मा ।
11जन्नत  सुरधाम, स्वर्ग, बैकुंठ, सुरलोक, हरिधाम ।
12जन्मांध  आँधरा, सूरदास, अंधा, नेत्रहीन ।
13डोली डोला, पालकी, मियाना।
14डगर राह, बाट, मार्ग, रास्ता, पथ, पंथा
15डर भीति, त्रास, दहशत, आतंक, भय, खौफ़
16दर  मूल्य, भाव, रेट, कीमत।
17दरख्त  पेड़, वृक्ष, तरु, विटप, द्रुम।
18दरवाज़ा कपाट, किवाड़, पल्ला, द्वार।
19दरिद्रनिर्धन, गरीब, रंक, देन, कंगाल,अकिंचन,
20धनुर्धर रोज़गार, व्यापार, कारोबार, व्यवसाय
21धनुष शरासन, चाप, धनु, पिनाक, कोदण्ड, सारंग, कमान, विशिखासन।
22धरती  धरती, धरा, वसुधा, ज़मीन, पृथ्वी, भू, भूमि, धरणी, वसुंधरा, अचला, मही, रत्नवती, रत्नगर्भा।
23परिवर्तन हेर-फेर, बदलाव, क्रांति, बदलाव, तब्दीली, फेरबदल।
24परिवार घराना, कुल, कुटुम्ब, कुनबा।
25परिवार  कुनबा, कुटुंब, खानदान, घराना।
26बजरंगबली  पवनपुत्र, हनुमान, वायुपुत्र, केसरीनंदन, बज्रांगी, महावीर।
27बटमार  लुटेरा, डाकू, राहजन।
28बटोही  राहगीर, मुसाफिर, राही, पथिक, पंथी, यात्री।
29रमाश्री, इंदिरा, हरिप्रिया, लक्ष्मी, कमला, पद्मा, पद्मासन, समुद्रजा, श्रीभार्गवी, क्षीरोदतनया
30रवि दिनकर, सूरज, प्रभाकर, दिवाकर, सविता, भानु, दिनेश, अंशुमाली, सूर्य।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें