Sandhi Vichchhed | संधि विच्छेद

हिन्दी व्याकरण : संधि विच्छेद | Sandhi Vichchhed

संधि की परिभाषा

निकटवर्ती वर्णों के परस्पर मेल से उत्पन्न परिवर्तन को संधि कहते हैं। वर्णों में संधि करने पर स्वर , व्यंजन अथवा विसर्ग में परिवर्तन आता है।
अतः संधि तीन प्रकार की होती है
[1]. स्वर संधि
[2]. व्यंजन संधि
[3]. विसर्ग संधि।

संधि विच्छेद परिभाषा प्रकार उदाहरण

संधि विच्छेद की परिभाषा

संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैैै। जैसे- धनादेश = धन + आदेश

जब किसी शब्द को दो भागों में तोड़ा जाता है और तोड़े हुए दोनों शब्द अपने शब्दों का अलग अलग सही अर्थ देते हैं तब इस प्रक्रिया को संधि विच्छेद कहते हैं ।

जब किसी एक शब्द को दो भागों में तोड़ा जाता हैं और तोड़े हुए दोनों शब्द अपने अलग-अलग सही अर्थ देते है तब इस प्रक्रिया को ही संधि विच्छेद कहते है अर्थात संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना ही संधि विच्छेद कहलाता है।
यहाँ पर कुछ प्रचलित संधि विच्छेदों को दिया जा रहा है, जो की विद्यार्थियों के बड़े काम आएगी।

संधि-विच्छेद :

संधि में पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैैै। संधि शब्द को अलग-अलग करना संधि-विच्छेद कहलाता है,
संधि विच्छेद- पदों को मूल रूप में पृथक कर देना संधि विच्छेद हैै।

उदाहरण जैसे :-
धनादेश = धन + आदेश
उद्धार = उत् + हार।
नरेंद्र = नर + इंद्र।



1स्वागत सु + आगत स्वर संधि
2स्वाभिमान स्व + अभिमान स्वर संधि
3अत्यंत अति + अंत स्वर संधि
4पावक पौ + अक स्वर संधि
5प्रत्यक्ष प्रति + अक्ष स्वर संधि
6यद्पि यदि + अपि स्वर संधि
7कालाग्नि काल+ अग्नि स्वर संधि
8रविंद्र रवि + इंद्र स्वर संधि
9अमरासन   अमर + आसन स्वर संधि
10अत्यंत अति + अंत स्वर संधि
11अश्वारोही अश्व + आरोही स्वर संधि
12नरेश नर + ईश स्वर संधि
13स्वागत सु + आगत स्वर संधि
14सूर्योदय सूर्य + उदय स्वर संधि
15पावक पौ + अक स्वर संधि
16अमरासन अमर + आसन स्वर संधि
17अत्याचारी अति + आचारी स्वर संधि
18नराधम नर + अधम स्वर संधि
19यद्यपि यदि + अपि स्वर संधि
20अश्वारोही अश्व + आरोही स्वर संधि
21रामायण राम + अयन स्वर संधि
22समुन्न्नत सम + उन्नत स्वर संधि
23अमरासन अमर + आसन स्वर संधि
24प्रलयोल्का प्रलय + उल्का स्वर संधि
25वसंतोत्सव वसंत + उत्सव स्वर संधि
26अजन्त अच् + अंत व्यंजन संधि
27आकृष्ट आकृष + त व्यंजन संधि
28महालाभ महान + लाभ व्यंजन संधि
29उल्लास उत  + लास व्यंजन संधि
30दिगंबर दिक् + अम्बर व्यंजन संधि
31उन्मुक्त उत  + मुक्त व्यंजन संधि
32उद्दाम उत + दाम व्यंजन संधि
33उद्दत उत + हत व्यंजन संधि
34उज्जवल उत + ज्वल व्यंजन संधि
35सन्देश सम + देश व्यंजन संधि
36उन्मुक्त उत + मुक्त व्यंजन संधि
37सन्यास सम + न्यास व्यंजन संधि
38उन्मद उत + मद व्यंजन संधि
39गवेषणा गो + एषणा व्यंजन संधि
40उन्मत्त उत + मत्त व्यंजन संधि
41शरतचंद्र शरत + चंद्र व्यंजन संधि
42महोत्सव महा + उत्सव व्यंजन संधि
43संरक्षक सम + रक्षक व्यंजन संधि
44दिगंबर दिक् + अम्बर व्यंजन संधि
45धिग्दन्ड धिक् + दंड व्यंजन संधि
46अंतपुर अंत : + पुर विसर्ग संधि
47अन्तर्निहित अंत: + निहित विसर्ग संधि
48अंतर्ध्यान अंत : + ध्यान विसर्ग संधि
49भास्कर भा: + कर विसर्ग संधि
50मनस्पात मन : + ताप विसर्ग संधि
51मनोहर मन : + हर विसर्ग संधि
52मनोयोग मन : + योग विसर्ग संधि
53मनोरथ मन : + रथ विसर्ग संधि
54निस्सार नि: + सार विसर्ग संधि
55निश्चय नि : + चय विसर्ग संधि
56अंतरपथ अंत : + पथ विसर्ग संधि
57गण्डस्थल गण्ड: + स्थल विसर्ग संधि
58निर्धात नि : + घात विसर्ग संधि
59वनस्थली वन : + थली  विसर्ग संधि
60निरंतर नि : + अंतर विसर्ग संधि
61निराश नि : आश विसर्ग संधि
62निराशा नि :+ आशा विसर्ग संधि
63ज्योतिवाह ज्योति :+ वाह विसर्ग संधि
64अंतरपथ अंत :+ पथ विसर्ग संधि
65निश्चय नि :+ चय विसर्ग संधि
66स्वर्ग स्व :+ ग विसर्ग संधि
67निष्फलता नि :+ फलता विसर्ग संधि
68दुर्लभ दु :+ लभ विसर्ग संधि
69दुष्कांड दु :+ काण्ड विसर्ग संधि
70तुरंत दु : + अंत विसर्ग संधि
71नमस्ते नम: + ते विसर्ग संधि
72निर्धन नि: + धन विसर्ग संधि
73निष्कटक नि : कंटक विसर्ग संधि
74अत्यंत अति + अंत यण स्वर संधि
75अत्यधिक अति + अधिक यण स्वर संधि 
76प्रत्यक्ष प्रति + अक्ष  यण स्वर संधि
77 प्रत्याघात प्रति + अघात  यण स्वर संधि
78प्रत्येक प्रति + एक यण स्वर संधि
79अनुयय अनु + अय यण संधि
80अन्वेषण अनु + एषण यण संधि
81इत्यादि इति + आदि यण संधि
82अत्यधिक अति + अधिक यण संधि
83अन्वेषण अनु + एषण यण संधि
84अत्यावश्यक अति + आवश्यक यण संधि
85आध्यात्मिक आधि + आत्मिक यण संधि
86गुरुत्वाकर्षण गुरुत्व + आकर्षण दीर्घ स्वर संधि  
87अनावृष्टि अन + आवृष्टि दीर्घ स्वर संधि  
88पीताम्बर पीत + अम्बर दीर्घ स्वर संधि  
89 कालांतर काल + अंतर दीर्घ स्वर संधि  
90दोषारोपण दोष + आरोपण दीर्घ स्वर संधि  
91हिमालय हिम + आलय दीर्घ स्वर संधि  
92अश्वारोही अश्व + आरोही दीर्घ स्वर संधि  
93 अखिलेश अखिल + ईश दीर्घ स्वर संधि  
94परोपकार पर + उपकार दीर्घ स्वर संधि  
95महर्षि महा + ऋषि दीर्घ स्वर संधि  
96महोत्सव महा + उत्सव दीर्घ स्वर संधि  
97 सर्वोत्तम सर्व + उत्तम दीर्घ स्वर संधि  
98राज्याभिषेक राज्य + अभिषेख दीर्घ स्वर संधि  
99 स्वाधीनता स्व + आधीनता दीर्घ स्वर संधि  
100 राज्यगार राज्य + आगार दीर्घ स्वर संधि  
101सत्याग्रह सत्य + आग्रह दीर्घ स्वर संधि  
102अल्पायु अल्प + आयु  दीर्घ स्वर संधि  
103मंगलाकार मंगल + आकार दीर्घ स्वर संधि  
104 मध्यावकाश मध्य + अवकाश दीर्घ स्वर संधि  
105विद्याध्ययन विद्या + अध्ययन दीर्घ स्वर संधि  
106चिरायु चिर + आयु दीर्घ स्वर संधि  
107तथास्तु तथा + अस्तु दीर्घ स्वर संधि  
108 कुर्मावतार कूर्म + अवतार दीर्घ स्वर संधि  
109नागाधिराज नाग + अधिराज दीर्घ स्वर संधि  
110मतानुसार मत + अनुसार दीर्घ स्वर संधि  
111युगानुसार युग + अनुसार दीर्घ स्वर संधि  
112व्ययामादी व्यायाम + आदि दीर्घ स्वर संधि  
113 समांनातर समान + अंतर दीर्घ स्वर संधि  
114स्वाभिमानी स्व + अभिमानी दीर्घ स्वर संधि  
115स्वाध्याय स्व + अध्याय दीर्घ स्वर संधि  
116हिमांचल हिम + अंचल दीर्घ स्वर संधि
117 गौरवान्वित गौरव + अन्वित दीर्घ स्वर संधि
118मदांध मद + अंध दीर्घ स्वर संधि
119 स्वालंबन स्व + अवलंबन दीर्घ स्वर संधि
120निम्नाकित निम्न + अंकित दीर्घ स्वर संधि
121 मदांध मद + अंध दीर्घ स्वर संधि
122 स्वर्णाक्षरों स्वर्ण + अक्षरों दीर्घ स्वर संधि
123 महत्वाकांक्षा महत्व + आकांक्षा दीर्घ स्वर संधि
124 क्रोधाग्नि क्रोध + अग्नि दीर्घ स्वर संधि
125यथोचित यथा + उचित दीर्घ स्वर संधि
126 लोकोक्ति लोक + उक्ति दीर्घ स्वर संधि
127रमावश्यक परम + आवश्यक दीर्घ स्वर संधि
128 शरीरांत शरीर + अंत दीर्घ स्वर संधि
129पुलकावली पुलक + अवलि दीर्घ स्वर संधि
130तमसावृत तमसा + आवृत दीर्घ स्वर संधि
131मत्स्याकार मत्स्य + आकार दीर्घ स्वर संधि
132सत्याग्रही सत्य + आग्रही दीर्घ स्वर संधि
133अनुपमेय अनु + उपमेय दीर्घ संधि
134अधीश अधि + ईश दीर्घ संधि
135भानूदय भानु + उदय दीर्घ संधि
136भूर्जित भू + उर्जित दीर्घ संधि
137महामात्य महा + अमì#2366;त्य दीर्घ संधि
138 महोदय महा + उदय दीर्घ गुण संधि  
139 महोदय महा + उदय दीर्घ गुण संधि  
140 विद्दोत्मा विद्या + उत्तमा दीर्घ गुण संधि  
141सर्वोच्च सर्व + उच्च दीर्घ गुण संधि  
142परमेश्वर परम + ईश्वर दीर्घ गुण संधि
143पदोन्नति पद + उन्नति दीर्घ गुण संधि
144अखिलेश्वर अखि + ईश्वर गुण स्वर संधि  
145 धनोपार्जन धन + उपार्जन गुण स्वर संधि  
146 मरणोत्तर मरण + उत्तर गुण स्वर संधि  
147भुवनेश भुवन + ईश गुण स्वर संधि
148आद्यापि अद्य + अपि गुण स्वर संधि
149महोत्सव महा + उत्सव गुण स्वर संधि
150 आत्मोत्सर्ग आत्मा + उत्सर्ग गुण स्वर संधि
151 जीर्णोद्धार जीर्ण + उद्धार गुण स्वर संधि
152स्वेच्छा स्व + इच्छा गुण स्वर संधि
153अन्योक्ति अन्य + उक्ति गुण संधि
154भावुक भौ + उक अयादि संधि
155अत्यधिक अति + अधिक स्वर संधि
156पराधीनता पर + अधीनता स्वर संधि
157सारांश सार + अंश स्वर संधि
158पदारूढ़ पद + आरूढ़ स्वर संधि
159पवन पो + अन स्वर संधि
160इत्यादि इति + आदि स्वर संधि
161मध्यान्ह मध्य + याह स्वर संधि
162अत्याचार अति + आचार स्वर संधि
163अन्याय  अन + न्याय स्वर संधि
164अभ्युदय अभि + उदय स्वर संधि
165पुरषोत्तम पुरुष + उत्तम स्वर संधि
166यद्दपि यदि + अपि स्वर संधि
167रसात्मक रस + आत्मक स्वर संधि
168गवेषणा गम + एषण स्वर संधि
169वसंतागमन वसंत + आगमन स्वर संधि
170रामायण राम + आयन स्वर संधि
171सदैव सदा + एव   स्वर संधि
172अधिकांश अधिक + अंश स्वर संधि
173स्वागतार्थ सु + आगत + अर्थ स्वर संधि
174परंपरागत परंपरा + आगत स्वर संधि
175नियमानुसार नियम + अनुसार स्वर संधि
176नवागत नव + आगत स्वर संधि
177महोत्सव महा + उत्सव स्वर संधि
178प्रत्यक्ष प्रति + अक्ष स्वर संधि
179परमात्मा परम + आत्मा स्वर संधि
180अनायास अन + आयास स्वर संधि
181प्रतीक्षा प्रति + इक्षा   स्वर संधि
182त्रिपुरारी त्रिपुर + अरि स्वर संधि
183यद्दपि यदि + अपि स्वर संधि
184परमार्थ परम + अर्थ स्वर संधि
185अत्याचार अति + आचार स्वर संधि
186अनायास अनु + आयास व्यंजन संधि
187अनूप अनू + ऊप व्यंजन संधि
188अनंग अन + अंग व्यंजन संधि
189अब्ज अप + ज व्यंजन संधि
190भिन्न भिद + न व्यंजन संधि
191भूषण भूष + अन व्यंजन संधि
192भगवतभक्ति भगवत + भक्ति व्यंजन संधि
193महत्व महत + त्व व्यंजन संधि
194वृहदाकार वृहत + आकार व्यंजन संधि
195जगदाधार जगत + आधार व्यंजन संधि
196संकीर्ण सम + कीर्ण व्यंजन संधि
197उद्दाम उत + दाम व्यंजन संधि
198संसार सम + सार व्यंजन संधि
199सम्बन्ध सम + बंध व्यंजन संधि
200भगवत भक्त भगवत + भक्त व्यंजन संधि
201संतुष्ट सम + तुष्ट व्यंजन संधि
202उत्कृष्ट उतकृष + त व्यंजन संधि
203सन्यास सन + न्याय व्यंजन संधि
204धिग्दंड धिक् + दंड व्यंजन संधि
205अन्वेषण अनु + एशण व्यंजन संधि
206उलंघन उत + लंघन व्यंजन संधि
207सत्यस्वरूप सत + स्वरूप व्यंजन संधि
208अनासक्ति अन + आसक्ति व्यंजन संधि
209मृण्मय मृत + मय   व्यंजन संधि
210शरदचंद्र शरत + चंद्र व्यंजन संधि
211उन्मत्त उत + मत्त व्यंजन संधि
212उल्लास उत + लास व्यंजन संधि
213विनयावत विनय + अनवत व्यंजन संधि
214दिगंबर दिक् + अम्बर व्यंजन संधि
215यज्ञ यज + न व्यंजन संधि
216सदैव सदा + एव वृद्धि स्वर संधि
217ततैव तव + एव वृद्धि स्वर संधि
218मतैक्य मत + एक्य वृद्धि संधि
219अन्तकरण अंत + करण विसर्ग संधि
220अंतर्गत अंत: + गत विसर्ग संधि
221अंतर्राष्ट्रीय अन्तः + राष्ट्रीय विसर्ग संधि
222अधोगति अध : + गति विसर्ग संधि
223अहोरूप अह : + रूप विसर्ग संधि
224अविष्कार आवि : + कार विसर्ग संधि
225मनोविकार मन : + विकार विसर्ग संधि
226अंतर्गत अंत + गत विसर्ग संधि
227निर्दोष नि : + दोष विसर्ग संधि
228मनोयोग मन : + योग विसर्ग संधि
229निर्धन नि : + धन विसर्ग संधि
230निश्चल नि : + छल विसर्ग संधि
231निर्जीव नि : + जीव विसर्ग संधि
232निर्भय नि : + भय विसर्ग संधि
233अंतर्गत अंत + गत विसर्ग संधि
234मनोवृति मन : + वृति विसर्ग संधि
235तिरस्कार तिर : + कार विसर्ग संधि
236मनोहर मन : + हर विसर्ग संधि
237दुष्परिणाम दु: + परिणाम विसर्ग संधि
238निर्दलित नि : + दलित विसर्ग संधि
239राजोद्यान राजा + उद्यान विसर्ग संधि
240निर्धूम नि :धूम विसर्ग संधि
241दुरंत दु : + अंत विसर्ग संधि
242वहिर्मुख वहि : + मुख विसर्ग संधि
243निर्वासित नि : + वासित विसर्ग संधि
244निस्पंद नि : + पंद विसर्ग संधि
245पुरस्कार पुर :+ कार विसर्ग संधि
246निरोग नि : + रोग विसर्ग संधि
247निरर्थक नि : + अर्थक विसर्ग संधि
248अंतरंग अंत : + अंग विसर्ग संधि
249निरगुन   नि : + गुण विसर्ग संधि
250दी नदी + ईश विसर्ग संधि
251दुसाहस दु:+ साहस विसर्ग संधि
252अभ्यस्त अभि + अस्त यण संधि
253अन्वित अनु + इत यण संधि
254अध्याय अधि + आय यण संधि
255अध्ययन अधि + अयन यण संधि
256दोषारोपण दोष + आरोपण दीर्घ स्वर संधि
257परामत्मा परम + आत्मा दीर्घ स्वर संधि
258मदांध मद + अंध दीर्घ स्वर संधि
259लाभान्वित लाभ + अन्वित दीर्घ स्वर संधि
260हिमाच्छादित हिम + आच्छादित दीर्घ स्वर संधि
261सहानुभूति सह + अनुभूति दीर्घ स्वर संधि
262योजनावधि योजन + अवधि   दीर्घ संधि  
263प्रधानाध्यापक प्रधान + अध्यापक दीर्घ संधि
264स्वाध्याय स्व + अध्याय दीर्घ संधि
265सर्वाधिक सर्व + अधिक   दीर्घ संधि
266विद्यालय विद्या + आलय   दीर्घ संधि
267स्वाधीन स्व + आधीन दीर्घ संधि
268पुस्तकालय पुस्तक + आलय दीर्घ संधि
269अंडाकार अंड + आकार दीर्घ संधि
270अधिकांश अधिक + अंश दीर्घ संधि
271आत्मावलंबन आत्मा + अवलम्बन दीर्घ संधि
272भूदार भू + उदार दीर्घ संधि
273मायाधीन माया + अधीन दीर्घ संधि
274निम्नाकित निम्न + अंकित दीर्घ संधि
275विद्यालय विद्या + आलय दीर्घ संधि
276अश्वारोहण अश्व + आरोहण दीर्घ + स्वर संधि
277सर्वोदय सर्व + उदय गुण स्वर संधि
278ग्रामोत्थान ग्राम + उत्थान गुण स्वर संधि
279आत्मोत्सर्ग आत्म + उत्सर्ग गुण स्वर संधि
280जीर्णोद्धार जीर्ण + उद्धार गुण स्वर संधि
281निबुद्धि नि : + बुद्धि गुण स्वर संधि
282आत्मोसर्ग आत्म + उत्सर्ग गुण संधि
283भावोन्मेष भाव + उदय गुण संधि
284महिष महि + ईश गुण संधि
285इत्यादि इति + आदि गुण संधि
286परोपकार पर + उपकार गुण संधि
287नरोत्तम नर + उत्तम गुण संधि

Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें



सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें