Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-6

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-6

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कन्या बालिका, कुमारिका, किशोरी, बाला ।
2कपड़ा  वस्त्र, चीर, वसन, चीर, मयुख, पोशाक, चैल, पट, अंशु, कर, ,अम्बर, परिधान ।
3कबूतर  पारावत, कलरव, कपोत, रक्तलोचन, हारिल ।
4खाविंद  भर्तार, पति, मियाँ, बालम, साजन, सैयाँ।
5खिल्ली  मखौल, उपहास, ठिठोली।
6खीझ खीझना, झुंझलाहट, झल्लाहट, चिढ़ना।
7घृणा जुगुप्सा, अरुचि, घिन, बीभत्स।
8घृत  घी, अमृत, नवनीत।
9घोड़ाअश्व, वाजि, हय, घोटक, सैन्धव, घोट, अश्व, तुरग, तुरंग।
10जरठ  बुड्ढा, वृद्ध, बूढ़ा ।
11जल सलिल, उदक, तोय, अम्बु, पानी, नीर, वारि, पय, अमृत, जीवक, रस, अप ।
12जलाशय  तालाब, तलैया, ताल, पोखर, सरोवर ।
13ढँग  कायदा, शऊर, सलीका, तौरतरीका।
14ढिंढोरा  ढँढोरा, मुनादी, डुगडुगी, डौंड़ी।
15ढिग  पास, समीप, निकट, आसन्न।
16ढिबरी  चिराग, दीया, डिबिया, लैंप।
17दाई अम्मा, धाया, धात्री, सेविका।
18दाँत  दन्त, दशन, रदन, रद, द्विज, मुखखुर।
19दादा  बाबा, पितामह, आजा।
20दादुर  मंडूक, मेंढक, भेक।
21धी  बुद्धि, अक्ल, दिमाग, बुद्धि, मति, प्रज्ञा, मेधा, विवेक।
22धीरज धीरत्व, धीरता, धैर्य, धारण, धृति, सब्र, संतोष, तसल्ली, दिलासा।
23धीवर  मछुआरा, मछुहारा, मत्स्यजीवी।
24पल्लव पत्ती, किसलय, घर्ण, पात, कोपल, फुनगी।
25पवन  समीर, वायु, हवा, वात, मारुत, अनिल, पवमान, समीरण, स्पर्शन।
26पवित्र पावन, पुनीत, शुद्ध, शुचि, साफ़, स्वच्छ
27बसंत ऋतुपति, ऋतुराज, मधुमास, कुसुमाकर, माधव।
28बहनसहोदरा, भगिनी, बहिन, जीजी
29बहुत  अतीव, अनेक, अति, बहुल, भूरि, बहु, प्रचुर, अपरिमित, प्रभूत, अपार, अमित, अत्यन्त, असंख्य।
30रसना जबान, जीभ, रसेन्द्रिय, जिह्वा, रसीका।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें