Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-16

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-16

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1किंचित कतिपय, कुछ एक, कई एक, कुछ, अल्प, ज़रा ।
2किताब  ग्रन्थ, पोथी, पुस्तक ।
3किनारा  कूल, मुहाना, तट, तीर, कगार, साहिल,पुलिन,अंचल, छोर, सिरा, पर्यन्त ।
4गिरि  धराधर, पहाड़, मेरु, शैल, महीधर, भूधर।
5गिरिराज  पर्वतराज, हिमालय, पर्वतेश्वर, शैलेंद्र, गिरीश, गिरींद्र।
6गीदड़ सियार, शृगाल, जम्बुका।
7चिराग  दीपक, दीया, दीप, शमा।
8चिह्न निशान, प्रतीक, लक्षण, पहचान, संकेत।
9चूहा  मुसटा, मूसा, मूषक, उंदुर।
10झंडा पताका, ध्वजा, केतु, निसान।
11झरना निर्झर, सोता, स्रोत, उत्स, जलप्रपात, प्रस्रवण, प्रपात।
12झुकाव रुझान, प्रवृत्ति, प्रवणता, उन्मुखता ।
13झकोर हवा का झोंका, झटका, झोंक, बयार ।
14झुठ असत, मिथ्या, मृषा, अनृत, असत्य ।
15तरकारी सब्जी, शाक, भाजी।
16तरंग लहर, हिलोर, ऊर्मि, मौज, वीचि।
17तरनी  नाव, नौका, किश्ती, नैया।
18दृढ़ पुष्ट, मज़बूत, पक्का, तगड़ा।
19देव अमर, देवता, सुर, निर्जर, वृन्दारक, आदित्य।
20देवता  सुर, देव, अमर, वसु, आदित्य, निर्जर, त्रिदश, गीर्वाण, अदितिनंदन, अमर्त्य, अस्वप्न, आदितेय, दैवत, लेख, अजर, विबुध।
21नाविक  केवट, खेवट, मल्लाह, खिवैया।
22नाश (i) समाप्ति, अवसान (i) विनाश, संहार, ध्वंस, नष्ट-भ्रष्ट।
23नाहर  शेर, सिंह, मृगराज, मृगेंद्र, केसरी, केहरी।
24नित्य हमेशा, रोज़, सतत, निरंतर, सनातन, सर्वदा, सदा, सदैव, चिरंतन, शाश्वत।
25प्रकाश ज्योति, चमक, द्युति, दीप्ति, तेज़, आलोक।
26प्रचण्ड उग्र, भीषण, भयंकर।
27प्रजा  रिआया, जनता, रैयत, परजा।
28प्रज्ञा ज्ञान, बुद्धि, मेधा, प्रतिभा।
29भाई  अनुज, तात, अग्रज, भ्राता, भ्रातृ।
30भंगुर  नश्वर, नाशवान, अनित्य, क्षर, मर्त्य, विनश्वर।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें