Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-22

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-22

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कुरूप बेडौल, बदसूरत, भद्दा, असुन्दर ।
2कुसुम  फूल, प्रसून, पुष्प, पुहुप ।
3कूल तट, किनारा, तीर ।
4छवि  कान्ति, शोभा, सौंदर्य, प्रभा।
5छाछ  लस्सी, मही, मठा, मठ्ठा, छाछी।
6छाती उर, वक्ष, वक्षस्थल, हृदय, मन, सीना।
7ठंड  सर्दी ठंड, शीत ।
8ठग धोखेबाज, छली, छलिया, फ़रेबी, वंचक, धूर्त, जालसाज, प्रवंचक, वंचक, प्रतारक।
9ठगी मायाजाल, प्रतारणा, वंचना, फ़रेब, जालसाज़।
10तिरिया  औरत, स्त्री, महिला, ललना।
11तीमारदारी  परिचर्या, सेवाटहल, सेवासुश्रूषा।
12तीर  नाराच, शर, बाण, विशिख, शिलीमुख, अनी, सायक।
13नीलकमल नीलाम्बुज, इंदीवर, नीलसरोज, उत्पल, असितकमल, कुवलय, सौगन्धित।
14नूतन  नवल, नव, नव्य, नवीन।
15नूर  आलोक, आभा, कांति, तेज, प्रकाश।
16नेत्र  नयन, चक्षु, लोचन, अक्षि, चख, आँख।
17प्रेक्षागार रंगशाला, नाट्यशाला, अभिनयशाला, प्रेक्षागृह ।
18प्रेक्षागृह  छविगृह, नाट्यगृह, नाट्यशाला, रंगशाला, रंगभूमि, रंगस्थली ।
19प्रेम स्नेह, प्रीति, दुलार, लाड़-प्यार, ममता, अनुराग, प्रणय।
20भाल  पेशानी, मस्तक, माथा, ललाट।
21भाला  कुंत, बर्छा, बरछा, नेजा, शलाका।
22भीष्म  शांतनुसुत, गंगापुत्र, भीष्मपितामह, देवव्रत।
23भुजा  बाँह, भुज, बाहु, बाजू।
24लज्जा लाज, शर्म, हया, व्रीडा।
25लड़का शिशु, बालक, सुत, किशोर, कुमार।
26सन्तसन्यासी, मुनि, यती, अवधूत, वैरागी, तापस, भिक्षु, महात्मा, साधु, मुक्तपुरुष।
27संन्यासी दंडी, बैरागी, विरत, परिव्राजका
28सब सम्पूर्ण, अखिल, सकल, सर्व, समस्त, समग्र, निखिल।
29सभा संगीति, अधिवेशन, परिषद, बैठक, महासभा।
30सम समस्त, सर्व, सम्पूर्ण, पूर्ण, समग्र, अखिल, निखिल।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें