ह से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Ha-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ‘ह’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘ह’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1हस्त  हाथ, कर, पाणि, बाहु, भुजा।
2हक अधिकार, स्वत्व, दावा, फर्ज़, उचित पक्ष।
3हनुमान  पवनसुत, पवनकुमार, महावीर, रामदूत, मारुततनय, अंजनीपुत्र, आंजनेय, कपीश्वर, केशरीनंदन, बजरंगबली, मारुति।
4हरि बंदर, इन्द्र, विष्णु, चंद्र, सिंह।
5हंसमराल, कलकंठ, सिपपक्ष, मानसौक
6हाथहस्त, कर, पाणि, बाहु, भुजा
7हाथी  नाग, हस्ती, राज, कुंजर, कूम्भा, मतंग, वारण, गज, द्विप, करी, मदकल।
8हार पराभव, पराजय, शिकस्त।
9हार माला, कंठहार, मोहनमाला, अंकमालिका।
10हाँसी मुस्कान, स्मिति, हास्य।
11हित भलाई,कल्याण, भला, उपकार।
12हिम तुहिन, तुषार, नीहार, बर्फी
13हिमालय  हिमाचल, हिमगिरी, गिरिराज, पर्वतराज, नगपति, हिमपति, नगराज, हिमाद्रि, नगेश।
14हिमांशु  निशाकर, हिमकर, क्षपानाथ, चन्द्रमा, चन्द्र, निशिपति।
15हिरण  कुरग, सुरभी, मृग, सारंग, हिरन।
16हृदय  वक्ष, छाती, वक्षस्थल, हिय, उर।
17हेम सोना, स्वर्ण, कंचन।
18होंठ  ओष्ठ, अक्षर, ओंठ।
19होशियार पटु,समझदार, चतुर, बुद्धिमान, विवेकशील।
20ह्रदयछाती, वक्ष, वक्षस्थल, हिय, उर



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें