अ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | A-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ‘अ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘अ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1अतिथि  मेहमान, अभ्यागत, आगन्तुक, पाहूना।
2अहि  साँप, नाग, फणी, फणधर, सर्प।
3अहंकार  दंभ, गर्व, अभिमान, दर्प, मद, घमंड, मान।
4असुर यातुधान, निशिचर, रजनीचर, दनुज, दैत्य, तमचर, राक्षस, निशाचर, दानव, रात्रिचर, रजनीचर।
5असभ्य  गँवार, असंस्कृत, उजड्ड।
6असत्य  झूठ, मिथ्या, मृषा, असत।
7अश्व  हय, तुरंग, घोड़ा, घोटक, हरि, तुरग, वाजि, सैन्धव।
8अंशुमान  सूरज, सूर्य, रवि, दिनकर, दिवाकर, प्रभाकर, भास्कर।
9अंशु  रश्मि, किरन, किरण, मयूख, मरीचि।
10अलि  भौंरा, मधुकर, भ्रमर, भृंग, मिलिंद, मधुप, अलिंद।
11अलंकार  आभूषण, भूषण, विभूषण, गहना, जेवर।
12अर्थ  धन्, द्रव्य, मुद्रा, दौलत, वित्त, पैसा,  हय, तुरङ, वाजि, घोडा, घोटक।
13अर्जुनधनंजय, पार्थ, कुन्तीपुत्र, कौन्तेय, गांडीवधारी,
14अर्चना  आराधना, पूजा, पूजन, अर्चन।
15अमृत  सुरभोग सुधा, सोम, पीयूष, अमिय, जीवनोदक ।
16अमीर  धनी, मालदार, रईस, दौलतमंद, धनवान।
17अमर  चिरंजीवी, अनश्वर, अजर-अमर।
18अमन  शांति, सुकून, सुख-चैन, अमन-चैन।
19अभिमान  अस्मिता, अहं, अहंकार, अहंभाव, अहम्मन्यता, आत्मश्लाघा, गर्व, घमंड, दर्प, दंभ, मद, मान, मिथ्याभिमान।
20अभिनंदन  स्वागत, सत्कार, आवभगत, अभिवादन।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें