ग से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ga-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ग से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘ ग से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1गणेश  विनायक, गजवदन, गजानन, गौरीनंदन, मूषकवाहन, विघ्रनाशक, भवानीनन्दन, विघ्रराज, मोदकप्रिय, मोददाता, गणपति, गणनायक, शंकरसुवन, लम्बोदर, महाकाय, एकदन्त।
2गऊ  गाय, गैया, धेनु।
3गगन  आसमान, आकाश, नभ, व्योम, अंतरिक्ष।
4गंगा भागीरथी, देवापगा, सुरसरिता, देवसरिता, मंदाकिनी, विष्णुपदी, नदीश्वरी, त्रिपथगा, विश्नुपगा, जाह्नवी, देवनदी, ध्रुवनन्दा, सुरसरि, पापछालिका।
5गज हस्ती, मातंग, सिंधुर, कुम्भी, नाग, हाथी, वितुण्ड, कुंजर, करी, द्विपा, गय, गयंद, गजेंद्र, मराल, फील हस्ती, कूम्भा, मदकल ।
6गजानन  गणेश, एकदंत, विनायक, विनायक, विघ्नेश, लंबोदर।
7गणेशएकदन्त, लम्बोदर, जगवन्द्य, हेरम्ब, मूषकवाहन, गजवदन, गजानन, विनायक, मोददाता, गणपति, विघ्ननाशक, भवानीनन्दन, महाकाय, विघ्नराज, मोदकप्रिय।
8गति अवस्था, हाल, दशा, स्थिति, चाल, रफ़्तार।
9गधा गर्दभ, गदहा, खर, धूसर, चक्रीवाहन, रासभ, लम्बकर्ण, बैशाखनन्दन, बेशर, बेसर।
10गन्ना   इक्षु, ईख,उक्षु, ऊख।
11गम्भीर गहरा, अथाह, अतला
12गरदन  गला, कंठ, ग्रीवा, गलई।
13गरुड़  खगेश, पत्रगारि, उरगारि, हरियान, वातनेय, खगपति, सुपर्ण, विषमुख, खगेश्वर, सुपर्ण, वैतनेय, नागान्तका।
14गर्मी  ताप, ग्रीष्म, ऊष्मा, गरमी, निदाघ।
15गल्ला  अन्न, अनाज, फसल, खाद्यान्न।
16गँवार  अशिष्ट, असभ्य, उजड्ड।
17गाथा  कथा, कहानी, किस्सा, दास्तान।
18गाना  गान, गीत, नगमा, तराना।
19गाफिल  बेखबर, बेपरवाह, असावधान।
20गाय  गौ, धेनु, माता, कल्याणी, पयस्विनी, सुरभि, भद्रा, दोग्धी, रोहिणी।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें