(‘क’ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द )Ka se paryayvachi-shabd SET-3

हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-3

हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
41कायरता पामरता, भीरुता, अपौरुष, साहसहीनता।
42कार्तिकेय कुमार, पार्वतीनन्दन, स्कन्ध, षडानन, शरभव, गुह, मयूरवाहन, शिवसुत, षड्वदन।
43काल  वक्त, समय, वेला ।
44कालकूट  विष, गरल, जहर, हलाहल ।
45काला  कृष्ण, कलूटा, श्याम, साँवला, स्याह ।
46किंचित कतिपय, कुछ एक, कई एक, कुछ, अल्प, ज़रा ।
47किताब  ग्रन्थ, पोथी, पुस्तक ।
48किनारा  कूल, मुहाना, तट, तीर, कगार, साहिल,पुलिन,अंचल, छोर, सिरा, पर्यन्त ।
49किरण  अंशु, मयूख, गभस्ति, रश्मि, पुंज,अर्चि, गो, कर, मयूख, मरीचि, ज्योति, प्रभा ।
50किरीट  मुकुट, ताज, शिरोभूषण ।
51किला कोट, दुर्ग, गढ़, शिविर ।
52किश्ती  नाव, नौका, कश्ती, नैया ।
53किसान  भूमिपुत्र, हलधर, कृषक, खेतिहर, अन्नदाता ।
54किस्मत  विधि, नियति, होनी, भाग्य ।
55कीमत दाम, मूल्य, लागता ।
56कीर सुग्गा, सुआ, तोता, शुक ।
57कीर्ति  प्रतिष्ठा, शोहरत, यश, ख्याति, प्रसिद्धि ।
58कुटिल कपटी, धोखेबाज़, छली, चालबाज़ ।
59कुत्ता  कुक्कुर, शुनक, श्वा, श्वान, सरमेव ।
60कुद्ध  कुपित, क्रोधित, नाराज, क्रोधी ।




Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें