ज से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ja-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ज से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ज से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1जल  नीर, अमृत, मेघपुष्प, सलिल, वारि, तोय, अम्बु , पानी, उदक, जीवन, पय, पेय।
2जईफी  बुढ़ापा, वृद्धावस्था, बुजुर्गी ।
3जग संसार, दुनिया, विश्व, भुवन, मृत्युलोक ।
4जंग युद्ध, रण, समर, लड़ाई, संग्राम ।
5जगत  संसार, विश्व, जगती, जग, भव, दुनिया, लोक, भुवन ।
6जंगल गहन, कानन, वन, अरण्य, कांतार, बीहड़, विटप ।
7जत्था  समूह, गुट, दल, टोली, गिरोह ।
8जनक  बप्पा, तात, बाप, पिता, बापू, वालिद ।
9जननी माँ, माता, माई, मइया, अम्बा, अम्मा ।
10जन्नत  सुरधाम, स्वर्ग, बैकुंठ, सुरलोक, हरिधाम ।
11जन्मांध  आँधरा, सूरदास, अंधा, नेत्रहीन ।
12जबह  कत्ल, वध, हत्या, खून ।
13जमाई  जामाता, दामाद, जँवाई ।
14जमीन  पृथ्वी, धरती, भू, भूमि, धरा, वसुंधरा ।
15जमुना सूर्यसुता, सूर्यतनया, कालिंदी, अर्कजा, कृष्णा ।
16जम्हूरियत  लोकशाही, प्रजातंत्र, लोकतंत्र, जनताशासन ।
17जय  फतह, जीत, विजय ।
18जरठ  बुड्ढा, वृद्ध, बूढ़ा ।
19जल सलिल, उदक, तोय, अम्बु, पानी, नीर, वारि, पय, अमृत, जीवक, रस, अप ।
20जलाशय  तालाब, तलैया, ताल, पोखर, सरोवर ।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें