प से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Pa-se-paryayvachi-shabd-set-3

प से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Pa-se-paryayvachi-shabd-set-3

हिन्दी व्याकरण : ‘प’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1पार्वती  अंबिका, अपर्णा, आर्या, उमा, गौरी, गिरिजा, भवानी, रुद्राणी, शिवा।
2पावस  वर्षाऋतु, वर्षाकाल, बारिस।
3पाश फंदा, जालबंधन, बंधन, जकड़न।
4पाशविक  बर्बर, अमानवीय, क्रूर, अमानुषिक, पैशाचिक।
5पाहुना  अतिथि, मेहमान, पाहुन, अभ्यागत।
6पिक  कोकिला, कोयल, कोयलिया।
7पिता बाप, जनक, तात, गुरु, फ़ादर, वालिद।
8पुत्र  लड़का, बेटा, आत्मज, सुत, वत्स, तनुज, तनय, नंदन।
9पुत्री  आत्मजा, बेटी, तनूजा, दुहिता, नन्दिनी, लड़की, सुता, तनया।
10पुरस्कारपारितोषिक, इनाम, बख्शीश,
11पुरातन पूर्वकालीन, प्राचीन, पुराना ।
12पुष्प  मंजरी, फूल, सुमन, कुसुम, प्रसून, पुहुप ।
13पूजा अर्चना, आराधना, उपासना।
14पूज्य अर्चनीय, आराध्य, उपास्य, वंद्य, वंदनीय, पूजनीय।
15पृथ्वी  धरती, धरा, भू, इला, उर्वी, धरित्री, धरणी, अवनि, मेदिनी, क्षिति, मही, वसुंधरा, वसुधा, जमीन, भूमि।
16पृष्ठ  वर्क, पेज, सफहा, सफा, पन्ना।
17पेड़  द्रुम, तरु, वृक्ष, पादप, रुक्ष।
18पैर पाद, पाँव, चरण, गोड़, पग, पद, पगु, टाँग
19पौ  भोर, सवेरा, सुबह, प्रातः।
20पौरस्त्य  पूर्वी, पूरबी, प्राच्य, मशरिक़ी।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें