Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-29

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-29

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1याद  स्मृति,स्मरण, ख्याल, स्मरण-शक्ति, सुध, याद्दाश्त।
2याम  पहर, प्रहर, बेला, वेला, जून।
3यामिनी  रजनी, रात, रात्रि, रैन, राका, निशा।
4विष्णु दामोदर, नारायण, पीताम्बर, माधव, केशव, गोविन्द, चतुर्भज, उपेन्द्र, जनार्दन, चक्रपाणि, विश्वम्भर, लक्ष्मीपति, मधुरिपु।
5वीर्य सार, जीवन, तेज, शुक्र, बीज।
6वृक्षपादप, तरु, द्रुम, विटप, अगम, पेड़, गाछ।
7शेर  सिंह, हरि, मृगराज, व्याघ्र, मृगेन्द्र, केहरि, केशरी, वनराज, शार्दूल, हरि, मृगराज।
8शंकर शम्भू, शिव, उमापति, भोलेनाथ, त्रिपुरारि, महेश, देवाधिदेव, कैलाशपति, आशुतोष
9शत्रु  वैरी, रिपु, दुश्मन, अमित्र, प्रतिपक्षी, अरि, विपक्षी, अराति।
10सुगंधि सुरभि, सौरभ, महक, खुशबू।
11सुंदरमनोहर, रुचिर, चारु, रम्य, सुहावना, रमणीक, चत्ताकर्षक, ललित।
12हेम सोना, स्वर्ण, कंचन।
13होंठ  ओष्ठ, अक्षर, ओंठ।
14कबूतर  पारावत, कलरव, कपोत, रक्तलोचन, हारिल ।
15कमजोर  क्षीण, बलहीन, निर्बल, दुर्बल, अशक्त, मरियल, शक्तिहीन ।
16कमल जलज, पंकज, सरोज, सरोरुह, नीरज, वारिज, अम्बुज, अम्बोज, अब्ज, सतदल, अरविन्द, कुवलय, अम्भोरुह, राजीव, नलिन, पपद्म, तामरस, पुण्डरीक, सरसिज, कंज।
17कमला  महालक्ष्मी, लक्ष्मी, श्री, हरप्रिया ।
18रात्रि  रजनी, निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, त्रियामा, क्षणदा, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी।
19रक्त लहू, खून, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित।
20रक्षा संरक्षण, बचाव, हिफ़ाजत, देखरेख।
21किला कोट, दुर्ग, गढ़, शिविर ।
22किश्ती  नाव, नौका, कश्ती, नैया ।
23किसान  भूमिपुत्र, हलधर, कृषक, खेतिहर, अन्नदाता ।
24केवट  माँझी, मल्लाह, खेवैया, नाविक ।
25केसरी  नाहर, शेर, सिंह, वनराज, मृगराज, मृगेंद्र ।
26कोकिल  कोयल, कोकिला, पिक, श्यामा ।
27खाना  आहार, भोज्य सामग्री, खाद्यय वस्तु, भोजन।
28खग पखेरू, पक्षी, चिड़िया, द्विज, नभचर, अण्डज, पंछी, विहंग, शकुनि।
29खंजन सारंग, नीलकण्ठ, कलकण्ठ।
30खटमल  मत्कुण, खटकीट, खटकीड़ा।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें