उ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Ou-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ‘उ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘उ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1उद्दंड  ढीठ, अशिष्ट, बेअदब, गुस्ताख़।
2उद्देश्य  लक्ष्य, प्रयोजन, मकसद।
3उद्धार  मुक्ति, छुटकारा, निस्तार, रिहाई।
4उद्यान  बगीचा, बाग, वाटिका, उपवन।
5उन्नति  प्रगति, तरक्की, विकास, उत्कर्ष।
6उपकार  भेंट, नजराना, तोहफा।
7उपवनबाग़, बगीचा, उद्यान, वाटिका, गुलशन
8उपहास  परिहास, मजाक, खिल्ली।
9उपानह  खड़ाऊँ, पनही, पादुका, पदत्राण।
10उपाय  युक्ति, साधन, तरकीब, तदबीर, यत्न, प्रयत्न।
11उमा  गौरी, गौरा, गिरिजा, पार्वती, शिवा, शैलजा, अपर्णा।
12उम्मीद  आशा, आस, भरोसा।
13उर  हृदय, दिल, वक्षस्थल।
14उरग  सर्प, साँप, नाग, फणी, फणधर, मणिधर, भुजंग।
15उलूक  उल्लू, चुगद, खूसट, कौशिक, घुग्घू।
16उषा  सुबह, भोर, भिनसार, अलस्सुबह, ब्रह्ममुहूर्त।
17उष्णीष  मुंड़ासा, पगड़ी, साफा, पाग, मुरेठा।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें