आ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Aa-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त ससमानार्थकशब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें ससमानार्थकया पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1आत्माजीव, चैतन्य, चेतनतत्त्व, अंतःकरण, रूह, अंतरात्मा, जीवात्मा
2आत्मा  जीव, देव, चैतन्य, चेतनतत्तव, अंतःकरण।
3आत्मा  रूह, जीवात्मा, जीव, अंतरात्मा।
4आदतस्वभाव, प्रकृति, प्रवृत्ति
5आदत  स्वभाव, प्रकृति, प्रवृत्ति।
6आदमीमानव, मनुष्य, मनुज, मानुष, इंसान
7आदमी  मानव, मनुष्य, मनुज, मानुष, इंसान।
8आँधी  तूफान, बवंडर, झंझावत, अंधड़।
9आनंद  हर्ष, सुख, आमोद, मोद, प्रसन्नता, आह्राद, प्रमोद, उल्लास।
10आनन  चेहरा, मुखड़ा, मुँह, मुखमंडल, मुख।
11आबंटनबांटना, विभाजन, वितरण, वंटन, बाँट
12आबंटन  विभाजन, वितरण, बाँट, वंटन।
13आबरू  सम्मान, प्रतिष्ठा, इज्जत।
14आमआम्र, चूत, रसाल, अमृतफल, सहकार, अतिसौरभ, च्युत, (आम का पेड़) .
15आम  रसाल, आम्र, अतिसौरभ, मादक, अमृतफल, चूत, सहकार, च्युत (आम का पेड़), सहुकार।
16आयुउम्र, जीवनकाल, वय
17आयु  उम्र,वय, जीवनकाल।
18आयुष्मानदीर्घायु, दीर्घजीवी, चिरायु, चिरंजीवी
19आयुष्मान  दीर्घायु, दीर्घजीवी, चिरंजीवी, चिरायु।
20आरंभ  श्रीगणेश, शुभारंभ, प्रारंभ, शुरुआत, समारंभ।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें