Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-33

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-33

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-33

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1शिवशंकर, शम्भु, ईश, शिव, चन्द्रशेखर, महेश्वर, महादेव, भव, भूतेश, गिरीश, हर, त्रिलोचन।
2शिष्ट सौम्य, शालीन, भद्र, संभ्रान्त, सज्जन, सभ्य।
3शुभ शुभकर मंगल, कल्याणकारी।
4स्वच्छन्द निबंध निरंकुश, स्वतन्त्र।
5स्वर्ग  देवलोक, सुरलोक, दिव्यधाम, ब्रह्मधाम, द्यौ, परमधाम, त्रिदिव, दयुलोक।
6स्वर्ण  कंचन, सुवर्ण, हेन, हारक, जातरूप, सोना, तामरस, हिरण्य।
7स्वावलम्बन आत्मनिर्भरता, आत्माश्रय, स्वाश्रय।
8कछुआ  कमठ, कच्छप, कूर्म ।
9कंजूस  सूम, कृपण, मक्खीचूस ।
10कटक  सेना, पलटन, फौज, लश्कर, चतुरंगिणी ।
11कंटक  खार, काँटा, सूल ।
12कामधेनु  सुरभि, सुरसुरभि, सुरधेनु ।
13कायर  कापुरुष, डरपोक, बुजदिल।
14कायरता पामरता, भीरुता, अपौरुष, साहसहीनता।
15कुमुदनी कैरव, कुमुद, नलिनी, इन्दुकमल, चन्द्रप्रिया ।
16कुरूप बेडौल, बदसूरत, भद्दा, असुन्दर ।
17कुसुम  फूल, प्रसून, पुष्प, पुहुप ।
18खरगोश  शशक, शशा, खरहा।
19खल शठ, गुंडा, बदमाश, दुष्ट, धूर्त, दुर्जन, कुटिल, नालायक, अधम।
20खलक  जग, दुनिया, जगत, विश्व, जहान।
21रात्रि  रजनी, निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, त्रियामा, क्षणदा, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी।
22रक्त लहू, खून, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित।
23रक्षा संरक्षण, बचाव, हिफ़ाजत, देखरेख।
24दरवाज़ा कपाट, किवाड़, पल्ला, द्वार।
25दरिद्रनिर्धन, गरीब, रंक, देन, कंगाल,अकिंचन,
26दरियादिल  दानशील, उदार, दानी, फ़राख़दिल।
27नदी  तनूजा, सरित, शौवालिनी, स्रोतस्विनी, आपगा, निम्रगा, कूलंकषा, तटिनी, सरि, सारंग, जयमाला, तरंगिणी, दरिया, निर्झरिणी।
28नक्षत्र तारा, सितारा, खद्योत, तारक, उडु, तारिका, नखत, जुन्हाई।
29नग भूधर, पहाड़, पर्वत, शैल, गिरि।
30नमक लवण, लोन, रामरस, नोन।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें