Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-31

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-31

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-31

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1युधिष्ठिर  कौन्तेय, धर्मराज, धर्मपुत्र, अजातशत्रु।
2युवति  युवती, सुन्दरी, श्यामा, किशोरी, तरुणी, नवयौवना।
3युवतीश्यामा, सुंदरी, किशोरी, तरुणी, नवयौवना
4शहद पुष्परस, मधु, मकरंद, पुष्पासव।
5शाश्वत अक्षय, सर्वकालिक, सनातन, नित्य।
6शिकारी आखेटक, लुब्धक, बहेलिया, अहेरी, व्याध
7सूची तालिका, अनुक्रम, अनुक्रमणिका, फेहरिस्त, सारणी।
8सूर्य  दिनकर, रवि, सूरज, प्रभाकर, आदित्य, मरीची, दिनेश, भास्कर, दिनकर, दिवाकर, भानु, अर्क, तरणि, पतंग, आदित्य, सविता, हंस, अंशुमाली, मार्तण्ड।
9सेठ सूदखोर, महाजन, साहूकार, ब्याजजीवी, पूँजीपति, मालदार, धनवान, धनी, ताल्लुकदार।
10सोना  कंचन, स्वर्ण, कनक, सुवर्ण, हाटक, हिरण्य, जातरूप, हेम, कुंदन।
11क्षय यक्ष्मा, तपेदिक, राजरोग।
12क्षीण कमज़ोर, दुर्बल, बलहीन, कृश
13क्षीण  कृश, कमजोर, दुर्बल, अशक्त ।
14कल्पवृक्ष कल्पशाल, कल्पद्रुम, कल्पतरु, कल्पपादप, कल्पविटप ।
15कल्याण  उपकार, भला, भलाई, परहित, मंगल, योगक्षेम, शुभ, हित ।
16कष्ट  पीड़ा, वेदना, तकलीफ, दुःख ।
17रात्रि  रजनी, निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, त्रियामा, क्षणदा, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी।
18रक्त लहू, खून, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित।
19रक्षा संरक्षण, बचाव, हिफ़ाजत, देखरेख।
20कसक दर्द, पीड़ा, टीस, दुःख ।
21काक  काण, वायस, कौआ, काग, करठ, पिशुन ।
22काग  कागा, काक, कौआ, वायस ।
23कीर्ति  प्रतिष्ठा, शोहरत, यश, ख्याति, प्रसिद्धि ।
24कुटिल कपटी, धोखेबाज़, छली, चालबाज़ ।
25कुत्ता  कुक्कुर, शुनक, श्वा, श्वान, सरमेव ।
26खंड हिस्सा, अंश, भाग, टुकड़ा।
27खत पत्री, चिट्ठी, पत्र, पाती।
28खतरा अंदेशा, भय, डर, आशंका।
29दया  कृपा, अनुकंपा, अनुग्रह, करुणा, प्रसाद, संवेदना, सहानुभूति, सांत्वना।
30दर  मूल्य, भाव, रेट, कीमत।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें