म से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Ma-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ‘म’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘म’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1मछली  जलजीवन, मीन, मत्स्य, झख, झष, शफरी, मकर।
2मकड़ी  लूतिका, मकरी, लूता, लूत।
3मकतब  पाठशाला, स्कूल, विद्यालय, विद्यापीठ।
4मकर  मगरमच्छ, मगर, घड़ियाल, नक्र, ग्राह, झषराज।
5मक्खन दधिसार, नवनीत, माखन, लौनी।
6मग  मार्ग, पन्थ, बाट, पथ, राह।
7मंगनी फलदान, वाग्दान, सगाई।
8मछलीजलजीवन, मीन, मत्स्य, सफरी ( शफरी ), झष ( झख )
9मज़ाक उपहास,दिल्लगी, हँसी, मखौल, मसखरी, व्यंग्य, छींटाकशी।
10मजार  समाधि, मकबरा, कब्र, इमामबाड़ा।
11मंजुल  मनोहर, मोहक, आकर्षक, शोभनीय, सुंदर।
12मंजूषा  बक्स, संदूक, पिटारी, पिटक, पेटी, झाँपी।
13मटका  झट, कुंभ, घड़ा, कलश।
14मंतव्य  सम्मति, अभिमत, राय, सलाह, विचार।
15मत्सर  ईर्ष्या, द्वेष, कुढ़न, जलन, डाह।
16मंथन विलोड़न, बिलोना, आलोड़न।
17मंदिर देवस्थान, देवालय, देवगृह, ईशगृह।
18मदिरा  मधु, शराब, हाला, आसव, मद्य, वारुणी, सुरा, मद।
19मधु भसमासव, शहद, बसंत-ऋत, मकरंद, पुष्पासव।
20मनीषा   मेधा, पण्डित, मति, बुद्धि, प्रज्ञा, विचार, विचारक, ज्ञानी, विद्वान्।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें