आ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Aa-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त ससमानार्थकशब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें ससमानार्थकया पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1आँख  लोचन, अक्षि, नैन, अम्बक, नयन, नेत्र, चक्षु, दृग, विलोचन, दृष्टि, अक्षि।
2आईना  दर्पण, आरसी, शीशा।
3आकाश  नभ, गगन, द्यौ, तारापथ, पुष्कर, अभ्र, अम्बर, व्योम, अनन्त, आसमान, अंतरिक्ष, शून्य, अर्श।
4आकाश  आसमान, नभ, गगन, व्योम, फलक।
5आक्रोश  क्रोध, रोष, कोप, रिष, खीझ।
6आँखनेत्र, लोचन, नयन, चक्षु, दृग, अक्षि, अम्बक, विलोचन, दृष्टि।
7आखेटक  शिकारी, बहेलिया, अहेरी, लुब्धक, व्याध।
8आगअग्नि, वह्नि, पावक, अनल, वायुसखा, दहन, धूमकेतु, कृशानु।
9आग  पावक, अनल, अग्नि, बाड़व, वहि।
10आगंतुक  मेहमान, अतिथि, अभ्यागत।
11आँगन  अँगना, अजिरा, प्राङ्गण।
12आचरणबर्ताव, व्यवहार, चरित्र, चाल-चलन
13आचरण  चाल-चलन, बर्ताव, व्यवहार, चरित्र।
14आचार्य  शिक्षक, अध्यापक, प्राध्यापक, गुरु।
15आजादीमुक्ति, स्वतंत्रता, स्वाधीनता
16आजादी  स्वाधीनता, स्वतंत्रता, मुक्ति।
17आजीविका  व्यवसाय, रोजी-रोटी, वृत्ति, धंधा।
18आज्ञा  हुक्म, फरमान, आदेश।
19आतिथ्यमेजबानी, खातिरदारी, मेहमाननबाजी, मेहमानदारी
20आतिथ्य  मेहमानदारी, मेजबानी, मेहमाननवाजी, खातिरदारी।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें