ख से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Kha-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ख से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ख से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1खाना  आहार, भोज्य सामग्री, खाद्यय वस्तु, भोजन।
2खग पखेरू, पक्षी, चिड़िया, द्विज, नभचर, अण्डज, पंछी, विहंग, शकुनि।
3खंजन सारंग, नीलकण्ठ, कलकण्ठ।
4खटमल  मत्कुण, खटकीट, खटकीड़ा।
5खंड हिस्सा, अंश, भाग, टुकड़ा।
6खत पत्री, चिट्ठी, पत्र, पाती।
7खतरा अंदेशा, भय, डर, आशंका।
8खद्योत  सोनकिरवा, जुगनू, पटबिजना, भगजोगिनी।
9खंभा  स्तम्भ, स्तूप, खंभ।
10खर  खोता, गधा, गर्दभ, रासभ, वैशाखनंदन।
11खरगोश  शशक, शशा, खरहा।
12खल शठ, गुंडा, बदमाश, दुष्ट, धूर्त, दुर्जन, कुटिल, नालायक, अधम।
13खलक  जग, दुनिया, जगत, विश्व, जहान।
14खादिम  भृत्य, नौकर, चाकर, अनुचर।
15खामोश नीरव, शान्त, चुप, मौन।
16खाविंद  भर्तार, पति, मियाँ, बालम, साजन, सैयाँ।
17खिल्ली  मखौल, उपहास, ठिठोली।
18खीझ खीझना, झुंझलाहट, झल्लाहट, चिढ़ना।
19खुदगर्ज  मतलबी, स्वार्थी, स्वार्थपरायण।
20खुदा  रहमान, राम, रहीम, अल्लाह, परवरदिगार।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें



सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें