घ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | gha-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : घ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : घ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1घट  कुम्भ, कलश, घड़ा, निप।
2घटना  वारदात, हादसा, वाक्या।
3घड़ा कलश, घट, कुम्भ, गागर, निप, गगरी, कुट।
4घन जलधर, घटा, वारिद, अंबुधर, बादल, मेघ, अम्बुद, पयोद, नीरद।।
5घपला  गड़बड़ी, गोलमाल, घोटाला।
6घमंड  दंभ, दर्प, गर्व, गरूर, गुमान, अभिमान, अहंकार।
7घर  आलय, आवास, गेह, गृह, निकेतन, निलय, निवास,आगार, आयतन, भवन, वास,धाम, वास-स्थान, शाला, सदन।
8घाटा हानि, नुकसान, टोटा।
9घास  तृण, दूर्वा, दूब, कुश, शाद।
10घिनौना घृण्य, घृणास्पद, बीभत्स, गंदा, घृणित।
11घी घृत, हवि, अमृतसार।
12घुड़सवार  अश्वारोही, तुरंगी, तुरंगारूढ़।
13घुमक्कड़ रमता,  भ्रमणशील, पर्यटक, सैलानी, पर्यटक, घुमन्तू, विचरण शील, यायावर।
14घुमंतू बंजारा, घुमक्कड़
15घूँस  रिश्वत, घूस, उत्कोच।
16घृणा जुगुप्सा, अरुचि, घिन, बीभत्स।
17घृत  घी, अमृत, नवनीत।
18घोड़ाअश्व, वाजि, हय, घोटक, सैन्धव, घोट, अश्व, तुरग, तुरंग।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें

सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें