श से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | sh-se-paryayvachi-shabd-set-1

हिन्दी व्याकरण : ‘श’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

हिन्दी व्याकरण : ‘श’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1शेर  सिंह, हरि, मृगराज, व्याघ्र, मृगेन्द्र, केहरि, केशरी, वनराज, शार्दूल, हरि, मृगराज।
2शंकर शम्भू, शिव, उमापति, भोलेनाथ, त्रिपुरारि, महेश, देवाधिदेव, कैलाशपति, आशुतोष
3शत्रु  वैरी, रिपु, दुश्मन, अमित्र, प्रतिपक्षी, अरि, विपक्षी, अराति।
4शपथ सौगन्ध, कसम, प्रतिज्ञा, हलफ़, सौं।
5शब्द घोष, ध्वनि, नाद, आश्व, रव, मुखर।
6शरण रक्षा, संश्रय, आश्रय, त्राण ।
7शरीर  काया, देह, तनु, कलेवर, वपु, गात्र, अंग, गात।
8शहद पुष्परस, मधु, मकरंद, पुष्पासव।
9शाश्वत अक्षय, सर्वकालिक, सनातन, नित्य।
10शिकारी आखेटक, लुब्धक, बहेलिया, अहेरी, व्याध
11शिक्षक  अध्यापक, गुरु, आचार्य, उपाध्याय।
12शिक्षा शिक्षण, नसीहत, सीख, तालीम, प्रशिक्षण, उपदेश, ज्ञान।
13शिरा धमनी, नाड़ी, नस।
14शिवशंकर, शम्भु, ईश, शिव, चन्द्रशेखर, महेश्वर, महादेव, भव, भूतेश, गिरीश, हर, त्रिलोचन।
15शिष्ट सौम्य, शालीन, भद्र, संभ्रान्त, सज्जन, सभ्य।
16शुभ शुभकर मंगल, कल्याणकारी।
17शुभ्रगौर, वलक्ष, श्वेत, अमल, शुक्ल, अवदात
18शेषनाग  उरग, अहि, नाग, भुजंग, व्याल, पन्नग, फणीश, सारंग।
19श्वेत धवल, सफ़ेद, शुक्ल, उजला, सिता
20सगर्भ  सजात, बंधु, भाई, सहोदर, भ्राता, सोदर।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें