ब से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ba-se-paryayvachi-shabd-set-1

 ब से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ba-se-paryayvachi-shabd-set-1

ब से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ba-se-paryayvachi-shabd-set-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1बाण  तीर, सर, सायक, विशिख, आशुग, इषु, शिलीमुख, नाराच।
2बंक तिरछा, टेढ़ा, तिर्यक्, वक्र
3बंकिम  बंक, बाँका, तिरछा, वक्र, आड़ा।
4बख़ील  कृपण, कंजूस, मक्खीचूस, खसीस, सूम, मत्सर।
5बगीचा  उपवन, बाग़, वाटिका, उद्यान, फुलवारी, बगिया।
6बंजर  परती, अनुपजाऊ, अनुर्वर, ऊसर।
7बजरंगबली  पवनपुत्र, हनुमान, वायुपुत्र, केसरीनंदन, बज्रांगी, महावीर।
8बटमार  लुटेरा, डाकू, राहजन।
9बटोही  राहगीर, मुसाफिर, राही, पथिक, पंथी, यात्री।
10बट्टा टोटा, घाटा, हानि, नुकसान।
11बंदीगृह  कारागार, कारागृह, कारावास, कैदखाना, जेल।
12बंधु  सहोदर, भ्राता, भाई, अग्रज, अनुज।
13बन्दर  कपीश, वानर, कपि, मर्कट, कीश, शाखामृग, हरि।
14बलदेव  हलायुध, बलराम, बलभद्र, राम, मूसली, रोहिणेय, संकर्षण।
15बलराम बलवीर, हलधर, रेवतीरमण, बलभद्र, हली, श्यामबन्धु।
16बलिदान आत्मोत्सर्ग, कुर्बानी, जीवनदान।
17बसंत ऋतुपति, ऋतुराज, मधुमास, कुसुमाकर, माधव।
18बहनसहोदरा, भगिनी, बहिन, जीजी
19बहुत  अतीव, अनेक, अति, बहुल, भूरि, बहु, प्रचुर, अपरिमित, प्रभूत, अपार, अमित, अत्यन्त, असंख्य।
20बहेलिया  अहेरी, आखेटक, शिकारी, आखेटी।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें