स से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Sa-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ‘स ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘स ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1संहार नाश, अन्त, समाप्ति, ध्वंसा
2सहेली संगिनी, अलि, भटू, सहचारिणी, आली, सखी, सहचरी, सजनी, सैरन्ध्री।
3सार निचोड़, रस, सत्त, सत्त्व।
4सिंह ललित, केसरी, शेर, महावीर, व्याघ्र, पंचमुख, मृगेन्द्र, केहरी, केशी, हरि, मृगपति, वनराज, शार्दूल, नाहर, सारंग, मृगराज।
5सीताभूमिजा, वैदेही, जानकी, जनकतनया, जनकनन्दिनी, पारपरिया
6सुखहर्ष, मोद, प्रमोद, आमोद, प्रसन्नता, आह्लाद, आनन्द, उल्लास।
7सुगंधि सुरभि, सौरभ, महक, खुशबू।
8सुंदरमनोहर, रुचिर, चारु, रम्य, सुहावना, रमणीक, चत्ताकर्षक, ललित।
9सुन्दर मंजुल, कलित, ललाम,रुचिर, चारु, रम्य, मनोहर, सुहावना, चित्ताकर्षक, रमणीक, कमनीय, उत्कृष्ट, उत्तम, सुरम्य।
10सुन्दरी सुनयना, ललिता, सुनेत्रा, विलासिनी, कामिनी।
11सुमन   मंजरी, कुसुम,प्रसून, पुष्प, फूल ।
12सुरपुर स्वर्गलोक, सुलोक, हरिधाम, अमरपुर, देवराज्य, स्वर्ग।
13सूची तालिका, अनुक्रम, अनुक्रमणिका, फेहरिस्त, सारणी।
14सूर्य  दिनकर, रवि, सूरज, प्रभाकर, आदित्य, मरीची, दिनेश, भास्कर, दिनकर, दिवाकर, भानु, अर्क, तरणि, पतंग, आदित्य, सविता, हंस, अंशुमाली, मार्तण्ड।
15सेठ सूदखोर, महाजन, साहूकार, ब्याजजीवी, पूँजीपति, मालदार, धनवान, धनी, ताल्लुकदार।
16सोना  कंचन, स्वर्ण, कनक, सुवर्ण, हाटक, हिरण्य, जातरूप, हेम, कुंदन।
17स्तन छाती, पयोधर, कुच, उरस, उरोज।
18स्तुति पूजा, प्रार्थना, आराधना, अर्चना।
19स्त्री  कान्ता, सुन्दरी, कलत्र, वनिता, नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी, रमणी।
20स्नेह प्रीति, प्रेम, अनुराग, प्यार, मोहब्बत, इश्क।
21स्वच्छन्द निबंध निरंकुश, स्वतन्त्र।
22स्वर्ग  देवलोक, सुरलोक, दिव्यधाम, ब्रह्मधाम, द्यौ, परमधाम, त्रिदिव, दयुलोक।
23स्वर्ण  कंचन, सुवर्ण, हेन, हारक, जातरूप, सोना, तामरस, हिरण्य।
24स्वावलम्बन आत्मनिर्भरता, आत्माश्रय, स्वाश्रय।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें