Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-35

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-35

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1सगर्भ  सजात, बंधु, भाई, सहोदर, भ्राता, सोदर।
2सगर्भा  सजाता, भगिनी, सहोदर, बहिन, सोदरा।
3सरस्वती भारती, गिरा, शारदा, वीणापाणि, विमला, वागीश, वागेश्वरी।
4हरि बंदर, इन्द्र, विष्णु, चंद्र, सिंह।
5हंसमराल, कलकंठ, सिपपक्ष, मानसौक
6हाथहस्त, कर, पाणि, बाहु, भुजा
7हाथी  नाग, हस्ती, राज, कुंजर, कूम्भा, मतंग, वारण, गज, द्विप, करी, मदकल।
8कण्ठ   गर्दन, ग्रीवा,गला, शिरोधरा ।
9कथन वक्तव्य, मत, विचार, बयाना ।
10कंदरा  खोह, विवर, गुफा, दरी,गुहा।
11काला  कृष्ण, कलूटा, श्याम, साँवला, स्याह ।
12किंचित कतिपय, कुछ एक, कई एक, कुछ, अल्प, ज़रा ।
13किताब  ग्रन्थ, पोथी, पुस्तक ।
14कृपा  करुणा, अनुकम्पा, दया, प्रसाद, अनुग्रह।
15कृश  क्षीणकाय, कमजोर, दुर्बल, दुबला, कृशकाय ।
16कृषक काश्तकार, हलधर, जोतकार, किसान, खेतिहर ।
17खीझ खीझना, झुंझलाहट, झल्लाहट, चिढ़ना।
18खुदगर्ज  मतलबी, स्वार्थी, स्वार्थपरायण।
19खुदा  रहमान, राम, रहीम, अल्लाह, परवरदिगार।
20दधि  गोरस, दही, मट्ठा, तक्र।
21दनुज  दानव, असुर, दैत्य, राक्षस, निशाचर।
22दम  शक्ति, ताकत, बल, दमखम।
23दशकंधर  लंकापति, दशानन, दशकंठ, रावण।
24दशरथ  कौशलपति, अवधेश, दशस्यंदन, रावण।
25दस्तूर  परंपरा, रीति-रिवाज, प्रथा, चलन।
26नंदकुमार  नंदलाल, नंदकिशोर, नंदनंदन, कृष्ण, मुरारी, मोहन।
27नंदिनी  बेटी, पुत्री, अंगजा, तनुजा, सुता, धी, दुहिता।
28नदीसरिता, तटिनी, आपगा, निम्नगा, निर्झरिणी, कुलंकषा, तरंगिणी,तटिनी, सलिला, स्रोतस्विनी, कल्लोलिनी, प्रवाहिणी।
29नश्वर  नाशवान, फानी, क्षयी, क्षर, भंगुर, मर्त्य।
30नसीहत  शिक्षा, सीख, उपदेश।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें