(‘क’ से शुरू होने वाले पर्यायवाची शब्द )Ka se paryayvachi-shabd SET-1

 हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
21कमला  महालक्ष्मी, लक्ष्मी, श्री, हरप्रिया ।
22करुणा तरस, रहम, दया, आत्मीयभाव ।
23कर्ज  ऋण, कर्जा, उधार, उधारी, कुसीद ।
24कर्ण सूर्यसुत, अर्कनन्दन, अंगराज, राधेय, सूतपुत्र, रविसुत, आदित्यनन्दन ।
25कर्म क्रिया, काम, कार्य, कृत्य, काज ।
26कलंक दोष, धब्बा, लांछन, दाग, कलुषता ।
27कलानाथ  सुधाकर, सोम, चंद्रमा, कलाधर, सुधांशु, हिमांशु, तारापति ।
28कली जालक, ताम्रपल्लव, मुकुल, कलिका, कुडमल, कोरक, नवपल्लव, अँखुवा, कोंपल, गुंचा ।
29कल्पद्रुम  कल्पवृक्ष, पारिजात, देवद्रुम, मन्दार, हरिचन्दन ।
30कल्पवृक्ष कल्पशाल, कल्पद्रुम, कल्पतरु, कल्पपादप, कल्पविटप ।
31कल्याण  उपकार, भला, भलाई, परहित, मंगल, योगक्षेम, शुभ, हित ।
32कष्ट  पीड़ा, वेदना, तकलीफ, दुःख ।
33कसक दर्द, पीड़ा, टीस, दुःख ।
34काक  काण, वायस, कौआ, काग, करठ, पिशुन ।
35काग  कागा, काक, कौआ, वायस ।
36कातिल  हत्यारा, खूनी, घातक ।
37कान  श्रुतिपटल, श्रवण, कर्ण, श्रुति, श्रोत, श्रुतिपुट c
38कामदेव  अनंग, आत्मभू, मदन, मनोज, कंदर्प, दर्पक, आत्मभू, पंचशर, मनसिज, काम, रतिपति, पुष्पधन्वा, अतनु, मकरकेतु, पुष्पचाप, स्मर, मन्मथ ।
39कामधेनु  सुरभि, सुरसुरभि, सुरधेनु ।
40कायर  कापुरुष, डरपोक, बुजदिल।




Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें