प से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Pa-se-paryayvachi-shabd-set-4

प से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Pa-se-paryayvachi-shabd-set-4

हिन्दी व्याकरण : ‘प’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1प्रकांड विपुल, अतिशय, अधिक, भारी।।
2प्रकाश ज्योति, चमक, द्युति, दीप्ति, तेज़, आलोक।
3प्रचण्ड उग्र, भीषण, भयंकर।
4प्रजा  रिआया, जनता, रैयत, परजा।
5प्रज्ञा ज्ञान, बुद्धि, मेधा, प्रतिभा।
6प्रणय अनुराग, स्नेह, प्रीति, अनुरक्ति।
7प्रताप धाक, प्रभाव, बोलबाला, इकबाल।
8प्रतिज्ञा वचन, प्रण, वायदा।
9प्रतिदिन  हर दिन, रोजाना, हर रोज, रोज, रोज-रोज।
10प्रतियोगिता  प्रतिस्पर्धा, स्पर्धा, मुकाबला, होड़।
11प्रतीकसंकेत, निशानी, लक्षण
12प्रथा चलन, प्रचलन, रीति-रिवाज़, परम्परा, परिपाटी, रूढ़ि।
13प्रधानमुख्य, प्रमुख, वरिष्ठ
14प्रभा द्युति, छवि, दीप्ति, आभा।
15प्रभात सुबह, सवेरा, विहान, प्रातःकाल, भोर, ऊषाकाला
16प्रयत्नचेष्टा, प्रयास, कोशिश, उद्दम ।
17प्रलय विप्लव, कयामत, कल्पान्त, गज़ब ।
18प्रवाद किंवदंती,अफवाह, जनश्रुति ।
19प्रसिद्ध नामी, मशहूर, ख्यात, नामवर, विख्यात, प्रख्यात, यशस्वी, मकबूला ।
20प्रहरी  प्रतिहारी, द्वारपाल, पहरेदार, दरबान, चौकीदार ।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें