Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-21

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-21

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कुबेर  यक्षराज, धनद, कित्ररेश, धनेश,धनाधिप, किन्नरेश, राजराज ।
2कुंभ  गागर, घट, घड़ा, कलश ।
3कुमुदनी कैरव, कुमुद, नलिनी, इन्दुकमल, चन्द्रप्रिया ।
4छली कपटी, ठग, छद्मी, कैतव, धूर्त, मायावी।
5छली  कपटी, छलिया, धोखेबाज।
6छविसौंदर्य, शोभा, कांटी, प्रभा
7टोना  जादू, टोटका, यंत्रमंत्र, लटका।
8टोल झुण्ड,समूह, मण्डली, जत्था, चटसाल, पाठशाला।
9तालाब सरोवर, जलाशय, ताल, सर, तड़ाग, जलधर, सरसी, पद्माकर, पुष्कर
10तिजारत  व्यापार, व्यवसाय, सौदागरी।
11तिमिर  अंधकार, तम, अंधेरा, तमिस्त्रा।
12द्वेष शत्रुता, बैर, दुश्मनी, खार, ईर्ष्या, जलन, डाह, मात्सर्य।
13द्वेषी  ईर्ष्यालु, विद्वेषी, विरोधी।
14द्वैत  युगल, जोड़ा, द्वय, यमल, युग, युति।
15द्वैपायन व्यास, वेदव्यास, पाराशर, कृष्ण।
16नीरव शान्त, मौन, चुप, खामोश, निःशब्द।
17नीरस फीका, रसहीन, सूखा, स्वादहीन।
18नीरस  बेरस, फीका, बेजायका, अस्वाद।
19प्रार्थना विनती, विनय, निवेदन, अनुरोध, स्तुति, अभ्यर्थना, अर्चना, अनुनय ।
20प्रासाद  राजमहल, महल, राजनिवास, राजभवन ।
21प्रिया प्रेयसी, प्रियतमा, सजनी, दिलरुबा, प्यारी ।
22भव  दुनिया, संसार, जग, जहाँ, विश्व, खलक, खल्क।
23भविष्य  अनागत, भावी, भविष्यतकाल, मुस्तकबिल, भविष्यद।
24भारती  सरस्वती, शारदा, वाग्देवी, वीणावादिनी, विद्या, वागेश्वरी, वागीशा।
25लक्ष्मणअनंत, लखन, शेषावतार, सौमित्र, रामानुज, शेष
26लगातार निरन्तर, सतत, अजस्र, अनवरत।
27लग्न सम्बद्ध, संलग्न, संयुक्ता
28लघु न्यून, थोड़ा, हल्का, छोटा।
29सजग चौकस, सतर्क, चौकन्ना, सावधान।
30संध्या सायंकाल, निशारंभ, दिनावसान, दिनांत, गोधूलि, साँझ।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें