म से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Ma-se-paryayvachi-shabd-set-3

हिन्दी व्याकरण : ‘म’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-3

हिन्दी व्याकरण : ‘म’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-3

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1मिथुन  जोड़ा, युग्म, युगल, यमल।
2मुकुट  किरीट, ताज, उष्णीष, राजमुकुट।
3मुकुल  कली, कलिका, शिगूफा, कोरक, गुंजा।
4मुगालता  भ्रम, भ्रांति, गलतफ़हमी, मतिभ्रम।
5मुदर्रिस  अध्यापक, शिक्षक, गुरु, आचार्य, उस्ताद।
6मुनि  संन्यासी, यती, अवधूत, वैरागी, तापस, सन्त, भिक्षु, महात्मा, साधु, मुक्तपुरुष।
7मुर्गा  अरुणशिखा, तमचूक, ताम्रचूड़, कुक्कुट।
8मुँह आनन, मुख, बदन।
9मूँगा  रक्तांग, प्रवाल, विद्रुम, रक्तमणि।
10मूढ़  अज्ञानी, मूर्ख, निर्बुद्धि, जड़, गंवार।
11मूर्ख  अल्पमति, गँवार, अज्ञानी, अपढ़, जड़।
12मृग  सारंग, हिरण, कृष्णसार।
13मृत्यु  मौत, देहांत, अंत, स्वर्गवास, निधन, देहावसान, पंचत्व, इंतकाल, काशीवास, गंगालाभ, निर्वाण, मरण।
14मृषा  झूठ, मिथ्या, असत्य, अनृत।
15मेघ घन, धराधर, जलचर, वारिद, जीमूत, बादल, नीरद, पयोधर, जगलीवन, अम्बुद।
16मेंदकं दर्दुर, दादुर, मण्डूक, वर्षाप्रिय, भेका
17मैना  सारिका, सारी, त्रिलोचना, मधुरालाषा, कलहप्रिया।
18मोक्ष  परधाम, मुक्ति, निर्वाण, कैवल्य, सद्गति, निर्वाण, परमपद, अपवर्ग।
19मोती मुक्ता, सीपिज, मौक्तिक, शशिप्रभा।
20मोर  नीलकंठ, केक, कलापी, शिखावल, सारंग, ध्वजी, शिखी, मयूर, नर्तकप्रिय।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें