भ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Bha-se-paryayvachi-shabd-set-2

भ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Bha-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ‘भ’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1भ्रष्ट  बदचलन, पथभ्रष्ट, पतित, दुश्चरित्र, आचरणहीन।
2भ्रू  भृकुटि, भौंह, भौं, भँव, त्यौरी।
3भूषण  गहना, जेवर, आभूषण, अलंकार।
4भगवान परमात्मा, परमेश्वर, सर्वेश्वर, प्रभु, ईश्वर।
5भगिनी जीजी, दीदी, बहिन
6भारती विद्या देवी, सरस्वती, ब्राह्मी, शारदा, वीणावादिनी।
7भाल मस्तक, ललाट, माथा, कपाल।
8भरोसा अवलम्ब, सहारा, आश्रय, प्रश्रय।
9भास्कर आभामय, चमकीला, दीप्तिमान, प्रकाशवान।
10भुगतान अदायगी, भरपाई, बेबाकी।
11भोला सरल, सीधा, निष्कपट, निश्छल।
12भूखा क्षुधातुर, बुभुक्षित, क्षुधालु, क्षुधात।
13भँवरा मधुप, भ्रमर, मधुकर, अलि, द्विरेफ।
14भाई अनुज, अग्रज, सहोदर, तात, भइया, बन्धु।
15भाँड मसखरा,विदूषक, जोकर।
16भिक्षुक भिखारी, भिखमंगा, याचक



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें