Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-36

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-36

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-36

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1सलिल सलिल, अम्बु, जल नीर, तोय, पानी, वारि।
2साधु शिष्ट, सज्जन, भद्र, सभ्य, कुलीन।
3सेना कटक, ऊनी, दल, चमू, अनीक, अनीकिनी।
4षंड   नपुंसक, हीजड़ा, नामर्द।
5षडानन   कार्तिकेय, षटमुख, षाण्मातुर।
6षड्यंत्र अभिसंधि, साज़िश, दुरभिसंधि, कुचक्र ।
7समुद्र  अर्णव, सागर, पयोधि, उदधि, पारावार, नदीश, नीरनिधि, पयोनिधि, अब्धि, वारीश, जलधाम, नीरधि, जलधि, सिंधु, रत्नाकर, वारिधि।
8संकल्प दृढ़ निश्चय, वृत, प्रतिज्ञा, प्रण।
9संग्रह संचय, संकलन, जमावा
10हार पराभव, पराजय, शिकस्त।
11हार माला, कंठहार, मोहनमाला, अंकमालिका।
12हाँसी मुस्कान, स्मिति, हास्य।
13हित भलाई,कल्याण, भला, उपकार।
14कद्र  सम्मान, इज्जत, मान, प्रतिष्ठा ।
15कन्या बालिका, कुमारिका, किशोरी, बाला ।
16कपड़ा  वस्त्र, चीर, वसन, चीर, मयुख, पोशाक, चैल, पट, अंशु, कर, ,अम्बर, परिधान ।
17रात्रि  रजनी, निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, त्रियामा, क्षणदा, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी।
18रक्त लहू, खून, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित।
19रक्षा संरक्षण, बचाव, हिफ़ाजत, देखरेख।
20किनारा  कूल, मुहाना, तट, तीर, कगार, साहिल,पुलिन,अंचल, छोर, सिरा, पर्यन्त ।
21किरण  अंशु, मयूख, गभस्ति, रश्मि, पुंज,अर्चि, गो, कर, मयूख, मरीचि, ज्योति, प्रभा ।
22किरीट  मुकुट, ताज, शिरोभूषण ।
23कृषि  खेतीबाड़ी, किसानी, काश्तकारी ।
24कृष्ण जनार्दन, गोपाल, कन्हैया, मधुसूदन,  राधापति, घनश्याम, वासुदेव, माधव, मोहन, केशव, गोविन्द, मुरारी, नन्दनन्दन, राधारमण, दामोदर, ब्रजवल्लभ, गोपीनाथ, मुरलीधर, द्वारिकाधीश, यदुनन्दन, कंसारि, रणछोड़, बंशीधर, गिरधारी, नन्दकिशोर, नन्दकुमार, बिहारी ।
25केतन  झंडा, ध्वज, पताका, परचम ।
26केला कदली, रम्भा, वारण, अशुमत्फला, भानुफल, काष्ठीला ।
27दूध  पीयूष, दुग्ध, दोहज, क्षीर, पय, गौरस, स्तन्य।
28दक्ष  चतुर, निपुण, प्रवीण, कुशल, होशियार।
29दंगल  पहलवानी, कुश्ती, मल्लयुद्ध, बाहुयुद्ध।
30दंगा उत्पात, उपद्रव, फ़साद, उधम।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें