Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-32

 पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-32

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-32

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1योग्य कुशल, सक्षम, कार्यक्षम, काबिला
2योम  दिवस, दिनमान, दिन, अह, सूर्यकाल।
3योषा  योषिता, नारी, स्त्री, औरत, वनिता, महिला, तिरिया।
4शिक्षक  अध्यापक, गुरु, आचार्य, उपाध्याय।
5शिक्षा शिक्षण, नसीहत, सीख, तालीम, प्रशिक्षण, उपदेश, ज्ञान।
6शिरा धमनी, नाड़ी, नस।
7स्तन छाती, पयोधर, कुच, उरस, उरोज।
8स्तुति पूजा, प्रार्थना, आराधना, अर्चना।
9स्त्री  कान्ता, सुन्दरी, कलत्र, वनिता, नारी, महिला, अबला, ललना, औरत, कामिनी, रमणी।
10स्नेह प्रीति, प्रेम, अनुराग, प्यार, मोहब्बत, इश्क।
11क्षीर  गोरस, दूध, दुग्ध ।
12क्षुब्ध विकल, व्याकुल, उद्विग्न।
13क्षेत्र प्रदेश, इलाका, भू-भाग, भूखण्ड।
14कमल  पुष्कर, महोत्पल, नलिन, अरविन्द, उत्पल, अम्भोज, तामरस, वनज, कंज, सरसिज, राजीव, पद्म, पंकज, नीरज, सरोज, जलज, जलजात, शतदल, पुण्डरीक, इन्दीवर।
15कंगाल दरिद्र, रंक, निर्धन, गरीब, अकिंचन, धनहीन ।
16कच  कुन्तल, चिकुर, बाल, केश, अलक, रोम, शिरोरूह ।
17कंचन  सोना, कनक, स्वर्ण, कुंदन, हिरण्य ।
18कातिल  हत्यारा, खूनी, घातक ।
19कान  श्रुतिपटल, श्रवण, कर्ण, श्रुति, श्रोत, श्रुतिपुट c
20कामदेव  अनंग, आत्मभू, मदन, मनोज, कंदर्प, दर्पक, आत्मभू, पंचशर, मनसिज, काम, रतिपति, पुष्पधन्वा, अतनु, मकरकेतु, पुष्पचाप, स्मर, मन्मथ ।
21रात्रि  रजनी, निशा, क्षया, रैन, रात, यामिनी, त्रियामा, क्षणदा, शर्वरी, तमस्विनी, विभावरी।
22रक्त लहू, खून, रुधिर, शोणित, लोहित, रोहित।
23रक्षा संरक्षण, बचाव, हिफ़ाजत, देखरेख।
24कुद्ध  कुपित, क्रोधित, नाराज, क्रोधी ।
25कुबेर  यक्षराज, धनद, कित्ररेश, धनेश,धनाधिप, किन्नरेश, राजराज ।
26कुंभ  गागर, घट, घड़ा, कलश ।
27खद्योत  सोनकिरवा, जुगनू, पटबिजना, भगजोगिनी।
28खंभा  स्तम्भ, स्तूप, खंभ।
29खर  खोता, गधा, गर्दभ, रासभ, वैशाखनंदन।
30दरख्त  पेड़, वृक्ष, तरु, विटप, द्रुम।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें