आ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Aa-se-paryayvachi-shabd-set-4

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-4

हिन्दी व्याकरण : ‘आ’ से शुरू समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त ससमानार्थकशब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें ससमानार्थकया पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1आदिपहला, प्रथम, आरम्भिक, आदिमा
2आवश्यकअनिवार्य, अपरिहार्य, ज़रूरी
3आलोचनासमीक्षा, टीका, टिप्पणी, नुक्ताचीनी, समालोचना
4आवेगतेज़ी, स्फूर्ति, जोश, त्वरा, तीव्र, फुरती
5आधुनिकनूतन, नव्य, वर्तमानकालीन, अर्वाचीन, नवीन, अधुनातन
6आश्रयसहारा, भरोसा, आधार, अवलम्ब
7आयुष्मान्चिरंजीव, दीर्घायु, शतायु, चिरायु
8आलसीनिठल्ला, निकम्मा, काहिला, ठलुआ, सस्त
9आदर्शमानक, प्रतिरूप, प्रतिमान, नमूना
10आकृतिआकार, चेहरा–मोहरा, नैन–नक्श
11आकुलव्यग्र, बेचैन, क्षुब्ध, बेकल
12आँधीतूफान, तेज हवा, बवंडर, झंझावत, अंधड़
13आँसूअश्रु, नेत्रनीर, नयनजल, नेत्रवारि, नयननीर
14आस्थाविश्वास, श्रद्धा, मान, कदर, महत्त्व
15आहारभोजन, खुराक, खाना, भक्ष्य, भोज्य
16आश्चर्यअचम्भा, अचरज, विस्मय, हैरानी, ताज्जुब
17आशीर्वादशुभकामना, मंगलकामना, आशीष, दुआ, आशीर्वचन
18आनन्दउल्लास, प्रसन्नता, सुख, हर्ष, आमोद, प्रमोद, विनोद
19आडम्बरपाखण्ड, ढकोसला, ढोंग, प्रपंच, दिखावा
20आचरणबर्ताव, सदाचार, शिष्टाचार, चाल–चलन, चरित्र



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें