द से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Da-se-paryayvachi-shabd-set-3

हिन्दी व्याकरण : ‘द’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
21दाई अम्मा, धाया, धात्री, सेविका।
22दाँत  दन्त, दशन, रदन, रद, द्विज, मुखखुर।
23दादा  बाबा, पितामह, आजा।
24दादुर  मंडूक, मेंढक, भेक।
25दामिनी चपला, बिजली, तड़ित, पीत-प्रभा, चंचला, विजय, विद्युत्, सौदामिनी।
26दारा  पत्नी, बीवी, अर्धांगिनी, वामांगिनी, गृहणी।
27दास नौकर, चाकर, सेवक, परिचारक, परिचर, किंकर, भृत्य, गुलाम, अनुचर।
28दासी सेविका, बाँदी, किंकरी, परिचारिका।
29दिनदिवा, दिवस, वार, याम
30दिन  वार, दिवस, याम, दिवा, प्रमान, वासर, अह्न।
31दिनकर  सूर्य, सूरज, भानु, भास्कर, दिवाकर, रवि, दिवेश, दिनेश।
32दिनांक तिथि, तारीख, मिति।
33दिवंगत  मृत, स्वर्गीय, मरहूम, परलोकवासी।
34दिव्य स्वर्गिक, अलौकिक, लोकातीत, लोकोत्तर।
35दीदा  नयन, नेत्र, आँख, चक्षु।
36दीन  निर्धन, ग़रीब, दरिद्र, रंक, अकिंचन, कंगाल।
37दीपक दीप, आदित्य, प्रदीप, दीया।
38दीपावली दीपमाला, दीवाली, दीपोत्सव, दीपमालिका।
39दुःखपीड़ा, व्यथा, कष्ट, संकट, शोक, संताप, विषाद, संकट, क्लेश, क्षोभ, वेदना, यातना, यन्त्रणा, खेद।
40दुनिया  विश्व, जग, जगत, खलक, जहान, संसार, भव।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें