त से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | ta-se-paryayvachi-shabd-set-2

हिन्दी व्याकरण : ‘त’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Synonyms in Hindi SET-2

हिन्दी व्याकरण : ‘क’ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
21तमारि  दिवाकर, सूरज, सूर्य, दिनकर, आदित्य, भानु, भास्कर।
22तम्बू खेमा, डेरा, शिविर।
23तरकस  निषंग, तूण, तूणीर, त्रोण, इषुधी।
24तरकारी सब्जी, शाक, भाजी।
25तरंग लहर, हिलोर, ऊर्मि, मौज, वीचि।
26तरनी  नाव, नौका, किश्ती, नैया।
27तरु पेड़, वृक्ष, विटप, पादप, द्रुम, दरख्त।
28तरुण  युवा, युवक, जवान, नौजवान।
29तरुणाई  यौवन, युवावस्था, जवानी, जोबन।
30तरुणी मनोज्ञा, युवती, सुंदरी, यौवनवक्षी, प्रमदा, रमणी।
31तरुवर  पेड़, वृक्ष, द्रुम, तरु, विटप, रूंख, पादप।
32तलवार खडग, असि, सिरोही, चन्द्रहास, कृपाण, शमशीर, करवाल, करौली, तेग।
33तस्वीर फोटो, चित्र, प्रतिबिम्ब, प्रतिकृति, आकृति।
34तहजीब  सभ्यता, संस्कृति, तमद्दुन।
35तामरस  पंकज, कमल, सरसिज, नीरज, पुण्डरीक, इन्दीवर।
36तारा उड्डगण, नखत, नक्षत्र, तारका
37तारीफ़ सराहना, बड़ाई, प्रशंसा, प्रशस्ति, गुणगाना
38तालमेल संगति, समन्वय, सामंजस्य।
39तालाब सरोवर, जलाशय, ताल, सर, तड़ाग, जलधर, सरसी, पद्माकर, पुष्कर
40तिजारत  व्यापार, व्यवसाय, सौदागरी।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें


सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें