भ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Bha-se-paryayvachi-shabd-set-1

भ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Bha-se-paryayvachi-shabd-set-1

भ से शुरू होने वाले समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द | Bha-se-paryayvachi-shabd-set-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।




पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -


क्रमशब्द पर्यायवाची शब्द
1भौंरा  मधुप, अलि, मधुव्रत, शिलीमुख, मधुकर, द्विरेप, षट्पद, भृंग, भ्रमर।
2भोजन  भोज्य सामग्री, खाना, खाद्यय वस्तु, आहार।
3भय  डर, भीति, विभीषिका।
4भाई  अनुज, तात, अग्रज, भ्राता, भ्रातृ।
5भंगुर  नश्वर, नाशवान, अनित्य, क्षर, मर्त्य, विनश्वर।
6भंडारी  खानसामा, रसोइया, महाराज, रसोईदार।
7भंवरा  मधुकर, भौंरा, भ्रमर, मधुप, मिलिंद, अलि, अलिंद, भृंग।
8भक्त  अर्चक, आराधक, पुजारी, उपासक, पूजक।
9भगिनी  बहना, बहन, स्वसा, अग्रजा।
10भद्र  शालीन, शिष्ट, कुलीन, सभ्य, सलीकेदार, बासलीक़ा।
11भरतखंड  आर्यावर्त, भारतवर्ष, भारत, हिंदुस्तान, हिंदोस्ताँ।
12भरोसा  ऐतबार, यकीन, विश्वास, अक़ीदा, आश्वास।
13भव  दुनिया, संसार, जग, जहाँ, विश्व, खलक, खल्क।
14भविष्य  अनागत, भावी, भविष्यतकाल, मुस्तकबिल, भविष्यद।
15भारती  सरस्वती, शारदा, वाग्देवी, वीणावादिनी, विद्या, वागेश्वरी, वागीशा।
16भाल  पेशानी, मस्तक, माथा, ललाट।
17भाला  कुंत, बर्छा, बरछा, नेजा, शलाका।
18भीष्म  शांतनुसुत, गंगापुत्र, भीष्मपितामह, देवव्रत।
19भुजा  बाँह, भुज, बाहु, बाजू।
20भेद  भिन्नता, फर्क, अंतर, विषमता।



Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें





कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें