Synonyms | Paryayvachi Shabd – Part-24

पर्यायवाची शब्द या समानार्थक शब्द | Synonyms Random in Hindi SET-24

हिन्दी व्याकरण : समानार्थक शब्द या पर्यायवाची शब्द
Synonyms in Hindi SET-1

किसी शब्द-विशेष के लिए प्रयुक्त समानार्थक शब्दों को पर्यायवाची शब्द कहते हैं या जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक या पर्यायवाची शब्द कहते है। यद्यपि पर्यायवाची शब्दों के अर्थ में समानता होती है, लेकिन प्रत्येक शब्द की अपनी विशेषता होती है और भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं। पर्यायवाची शब्दों का प्रयोग करते हुए विशेष सावधानी बरतनी चाहिए। अत: पर्यायवाची का अर्थ है - समान अर्थ देने वाल़ा । हिन्दी भाषा में एक शब्द के समान अर्थ वाले कई शब्द हमें मिल जाते हैं। सरल शब्दों में जिन शब्दों के अर्थ में समानता होती है, उन्हें समानार्थक, समानार्थी या पर्यायवाची शब्द कहते हैं।पर्यायवाची में ‘पर्याय’ शब्द का अर्थ- ‘समान’ तथा ‘वाची’ शब्द का अर्थ-‘बोले जाने वाले’ से है, अर्थात जिन शब्दों का अर्थ समान होता है, उन्हें ‘पर्यायवाची शब्द’ कहते हैं।

किसी शब्द के समान अथवा लगभग समान अर्थ का बोध कराने वाले शब्दों को पर्यायवाची (Synonyms) शब्द कहते हैं जैसे–क्रोध का पर्यायवाची:- रोष, कोप, ताव, अमर्ष, गुस्सा, आक्रोश, कोह, प्रतिघात आदि, पर्यायवाची शब्दों को ‘प्रतिशब्द’ या ‘समानार्थी शब्द’ भी कहते हैं, क्योंकि ये समान अर्थ (लगभग समान अर्थ) व्यक्त करते हैं। किसी भी भाषा की सबलता के प्रतीक पर्यायवाची शब्द होते है। जिस भाषा में जितने ही अधिक पर्यायवाची शब्द होंगे वह भाषा उतनी ही अधिक समृद्ध होगी। इस दृष्टिकोण से हिन्दी सम्पन्न भाषा है।यद्यपि पर्यायवाची शब्द समानार्थी होते हैं किन्तु भाव में एक-दूसरे से किंचित भिन्न होते हैं।पर्यायवाची शब्द को ‘प्रतिशब्द’ भी कहा जाता है। किसी भी भाषा में पर्यायवाची शब्दों की जितनी अधिकता होती है, वह भाषा उतनी ही सम्पन्न होती है।हिन्दी भाषा के पर्यायवाची शब्द संस्कृत भाषा के ‘तत्सम शब्द’ हैं, जिन्हें हिंदी भाषा में ज्यों-का-त्यों ले लिया गया है। कहा जा सकता है कि पर्यायवाची ऐसे शब्द होते हैं जिसमे शब्द तो अलग-अलग होता है लेकिन उनका अर्थ समान होता है।



पर्यायवाची शब्दों की सूची निम्न प्रकार से है -




क्रम शब्द पर्यायवाची शब्द
1कृश  क्षीणकाय, कमजोर, दुर्बल, दुबला, कृशकाय ।
2कृषक काश्तकार, हलधर, जोतकार, किसान, खेतिहर ।
3कृषि  खेतीबाड़ी, किसानी, काश्तकारी ।
4छींटाकशी  ताना, व्यंग्य, फब्ती, कटाक्ष।
5छुटकारा  मुक्ति, रिहाई, निजात।
6छेद छिद्र, सूराख, रंध्रा
7ठन-ठन गोपाल  गरीब, निर्धन, दरिद्र, अकिंचन।
8ठहाका  अट्टहास, कहकहा, खिलखिलाना।
9ठाकुरद्वारा  शिवाला, मंदिर, देवालय, देवस्थान।
10तोता शुक, सुवा, दाडिमप्रिय, कीर, सुग्गा, रक्ततुंड।
11त्रुटि भूल-चूक, अशुद्धि, गलती।
12त्वचा  चमड़ा, चर्म, चमड़ी, खाल।
13न्यौता  आमंत्रण, निमंत्रण, बुलावा।
14फणी साँप, सर्प, फणधर, नाग, उरग।
15फणीन्द्र वासुकी, शेषनाग, उरगाधिपति, सर्पराज, नागराज।
16फतह  विजय, सफलता, जीत, जफर।
17फरमान  राजादेश, हुक्म, राजाज्ञा।
18भूषण  गहना, जेवर, आभूषण, अलंकार।
19भगवान परमात्मा, परमेश्वर, सर्वेश्वर, प्रभु, ईश्वर।
20भगिनी जीजी, दीदी, बहिन
21लालसा अभिलाषा, तृष्णा, लिप्सा, लालच।
22लोकतंत्रप्रजातंत्र, जनतंत्र
23लौह लोहा, अयस, सार।
24समूह झुंड, दल, समुदाय, टोली, जत्था, मण्डली, वृंद, गण, पुंज, संघ, समुच्चय।
25सम्पूर्ण समग्र, पूर्ण, सारा, पूरा, मुकम्मल।
26सम्मानआबरू,प्रतिष्ठा, इज्जत
27सरस्वती   गिरा, भाषा, भारती, शारदा, ब्राह्यी, वाक्, जातरूप, हाटक, वीणापाणि, विमला, वागीश, वागेश्वरी।
28हिम तुहिन, तुषार, नीहार, बर्फी
29हिमालय  हिमाचल, हिमगिरी, गिरिराज, पर्वतराज, नगपति, हिमपति, नगराज, हिमाद्रि, नगेश।
30हिमांशु  निशाकर, हिमकर, क्षपानाथ, चन्द्रमा, चन्द्र, निशिपति।





Please Read These Useful Post Also
कृपया इन्हें भी पढ़ें




सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता को सुनिश्चित करने के लिए निम्नलिखित विषयों का अभ्यास करें



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें